कृषि कानून वापसी पर बसपा सुप्रीमो मायावती बोली, एमएसपी पर नया कानून बने और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस हों
1 min read
लखनऊ, 20 नवम्बर।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने किसानों के तीन कानूनों को वापस लेने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि देश में तीव्र आन्दोलन के बाद तीन विवादित कृषि कानूनों की वापसी की केन्द्र सरकार की घोषणा का देर आए दुरुस्त आए यह कहकर स्वागत किया गया, किन्तु इसे चुनावी स्वार्थ व मजबूरी का फैसला बताकर भाजपा सरकार की नीयत पर भी शक किया जा रहा है। अतः इस बारे में कुछ और ठोस फैसले जरूरी।
सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि किसानों की उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने के लिए नया कानून बनाना तथा देश की आन, बान व शान से जुड़े अति गम्भीर मामलों को छोड़कर आन्दोलित किसानों पर दर्ज बाकी सभी मुकदमों की वापसी आदि करना भी केन्द्र सुनिश्चित करे तो यह उचित होगा।
उन्होंने केंद्र सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पूर्व में देश ने कांग्रेस पार्टी की श्रीमती इन्दिरा गंधी की रही सरकार के अहंकार एवं तानाशाही वाले रवैये आदि को काफी झेला है, किन्तु अब पूर्व की तरह वैसी स्थिति देश में दोबारा उत्पन्न नहीं हो, ऐसी देश को आशा है।
(Noidakhabar.com )
2,058 total views, 2 views today