गौतमबुद्धनगर जिले में यातायात माह में 49,908 ई चालान किए गए, गणेश प्रसाद साहा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस ने किया सम्मानित
1 min read
–यातायात माह की समाप्ति के अवसर पर सेक्टर 14A पुलिस कार्यालय परिसर में किया गया समापन कार्यक्रम का आयोजन।
-पुलिस उपायुक्त यातायात श्री गणेश प्रसाद साहा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा किया गया सम्मानित।
गौतम्बुफहनगर, 30 नवम्बर।
पूरे माह गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा संस्थाओं के सहयोग से विभिन्न जागरूकता अभियान चलाकर किया गया जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक, यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर 49908 ई-चालान की कार्यवाही भी की गई।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माह नवंबर 2021 को यातायात माह के रूप में मनाया गया। यातायात माह का शुभारंभ दिनांक 1नवम्बर को पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 नोएडा के प्रांगण में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया था। कोविड-19, पर्यावरण एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सैक्टर 108 कार्यालय से इलेक्ट्रिक वाहन एवं बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यातायात माह के दौरान यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर द्वारा जनपद में विभिन्न ट्रांसपोर्ट यूनियन, ऑटो, टेंपो, कैब, ई रिक्शा चालकों एवं रोडवेज डिपो के चालक/परिचालक, विभिन्न कंपनियों में कार्यरत कुल 6660 व्यक्तियों तथा विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में 286 शिक्षकों व 5980 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न एनजीओ जैसे ट्रैक्स, जागृति लीला मेमोरियल फाउंडेशन, 7x वेलफेयर सोसाइटी, सार्प, शेयर के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
यातायात पुलिस द्वारा फेलिक्स एवं मेट्रो अस्पताल के सहयोग से वाहन चालको, आमजन को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण तथा यातायात व नागरिक पुलिस के कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया। जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 14-11-2021 को नन्हे परिंदे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 600 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। दिनांक 21-11-2021 को वर्ल्ड डे आफ रिमेंबरयंस फॉर रोड ट्रेफिक विक्टिम्स कार्यक्रम में जनपद में 1 वर्ष में सड़क दुर्घटनाओं में मृत 385 व्यक्तियों को ज्योति प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई। माह नवंबर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 49908 ई-चालान की कार्यवाही की गई, जिससे कुल 29,90,600 रूपये समन शुल्क के रूप में राजकीय कोषागार में जमा कराया गया। इसके अतिरिक्त 32643 ई-चालान ऑटोमेशन में किए गए हैं, जिनको जरनेट करने की कार्यवाही प्रचलित है।
30 नवम्बर मंगलवार को सेक्टर 14A नोएडा पुलिस कार्यालय परिसर में यातायात माह का समापन कार्यक्रम किया गया, जिसमें यातायात माह के दौरान कुशल नेतृत्व के लिए श्री गणेश प्रसाद साहा पुलिस उपायुक्त यातायात गौतमबुद्धनगर को वर्ल्डस बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय अपर पुलिस उपायुक्त यातायात गौतमबुद्धनगर, श्री प्रशांत तिवारी एआरटीओ गौतमबुद्धनगर, श्री आशुतोष कुमार यातायात निरीक्षक, श्री विक्रम सिंह यातायात निरीक्षक, श्री चंद्र प्रकाश मिश्र यातायात निरीक्षक, श्री राम सिंह यातायात निरीक्षक, यातायात उपनिरीक्षक गण, विभिन्न एनजीओ, मीडिया बंधु व अन्य यातायात पुलिस कर्मचारी गण मौजूद रहे। यातायात माह के दौरान बेहतर कार्य करने पर कई पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।
4,784 total views, 2 views today