नोएडा खबर

खबर सच के साथ

बीजेपी में नोएडा से जुगराज चौहान और कैप्टन विकास गुप्ता और दादरी से नवाब सिंह नागर ने की दावेदारी

1 min read

नोएडा, 1 दिसम्बर।

गौतम बुद्ध नगर जिले की सबसे ज्यादा हॉट सीट नोएडा और दादरी विधानसभा सीट पर बीजेपी से नए दावेदारों ने भी टिकट मांगा है यह दावेदारी वर्तमान विधायकों के अतिरिक्त लोगों ने की है नोएडा से बीजेपी के नोएडा महानगर अध्यक्ष जुगराज चौहान और उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता और दादरी विधानसभा से लाल बहादुर शास्त्री संस्थान के अध्यक्ष पूर्व विधायक नवाब सिंह नागर ने पार्टी हाई कमान के समक्ष आवेदन किया है। ऐसे में 2022 के टिकट को लेकर वर्तमान विधायक दादरी तेजपाल नागर और नोएडा विधायक पंकज सिंह के सामने टिकट बरकरार रखने की कड़ी चुनौती है हालांकि कई अन्य दावेदारों ने भी टिकट मांगा है मगर अभी उनके नाम खुलकर सामने नही आए हैं।

सबसे पहले हम चर्चा करते हैं दादरी विधानसभा क्षेत्र की, दादरी विधानसभा मायावती का पैतृक गांव बादलपुर की विधानसभा है और इस सीट पर मायावती की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है 1996 से लेकर 2007 तक बीजेपी से नवाब सिंह नागर इस सीट से विधायक रहे । वे प्रदेश में मंत्री भी रहे। 2007 से लेकर 2017 तक यह सीट बहुजन समाज पार्टी के सतवीर गुर्जर के खाते में रही। 2017 में इस सीट पर बीजेपी से तेजपाल नागर जीते और अब 2022 में वर्तमान विधायक तेजपाल नागर को टिकट मिलेगा या किसी और को यह समय बताएगा लेकिन इस सीट पर 1996 से 2007 तक विधायक रहे नवाब सिंह नागर ने दोबारा से दावा किया है इससे पार्टी हाईकमान की परेशानी बढ़ सकती है और तेजपाल नागर को अगर टिकट नहीं मिला तो विकल्प के रूप में नवाब सिंह नागर इस सीट पर दावेदार हो सकते हैं पार्टी सूत्र बताते हैं इस सीट पर टिकट तय करते समय कई पहलुओं का ध्यान रखना होगा सबसे बड़ी बात है सपा से समीर भाटी के बाद सीट पर कोई भाटी प्रत्याशी चुनाव नहीं जीता। दूसरी बात युवाओं में और अनुभव में किसको टिकट मिलेगा यह भी तय होना है सूत्र कह रहे हैं कि दादरी विधानसभा क्षेत्र पर वर्तमान में राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर की भी नजर है उनका कार्यकाल 2022 में समाप्त हो रहा है इसलिए हो सकता है वह विधानसभा का चुनाव लड़े।  इसके साथ साथ दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे सतेंदर अवाना भी दादरी के क्षेत्र में सक्रिय हैं और वह भी दावेदारी जता रहे हैं हालांकि उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में युवा मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाकर संतुष्ट करने की कोशिश की है हाल ही में समाजवादी पार्टी से बीजेपी में आए नरेंद्र भाटी एमएलसी की भी दादरी विधानसभा का टिकट तय करने में अहम भूमिका होगी।

अब हम बात करते हैं नोएडा विधानसभा क्षेत्र की 2012 में नोएडा विधानसभा का गठन हुआ इससे पहले यह क्षेत्र दादरी विधानसभा क्षेत्र में आता था नोएडा विधानसभा में 2012 में डॉ महेश शर्मा पहले विधायक बने। विमला बाथम जो 2014 के उपचुनाव के बाद विधायक बनी थी। इस सीट पर 2017 में नोएडा विधानसभा से पंकज सिंह विधायक चुने गए।  2022 में मामूरा गांव के जुगराज सिंह चौहान ने दावेदारी की है उन्होंने दावा किया है कि वह 1976 में एबीवीपी में थे और पिछले 40 सालों से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं 2003 से 2006 तक बीजेपी नोएडा महानगर के अध्यक्ष रहे उससे पहले 1998 से 2003 तक महामंत्री रहे। उन्होंने दावा किया है कि इस बार नोएडा विधानसभा से उन्होंने टिकट मांगा है। इसके लिए पार्टी में हर स्तर तक अपना आवेदन दिया है । इसी तरीके से 2017 में चुनाव लड़ चुके कैप्टन विकास गुप्ता ने भी 2022 में नोएडा विधानसभा पर अपनी दावेदारी की है उनका कहना है कि वह परिवार सहित नोएडा में रहते हैं इसलिए लोकतंत्र में कार्यकर्ता के नाते उन्हें पार्टी फोरम पर अपनी बात कहने का अधिकार है इसलिए उन्होंने नोएडा से टिकट मांगा है उन्होंने यह भी कहा कि इसके साथ साथ 1- 2 अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी सर्वे करा रहे हैं पार्टी को जहां उचित लगेगा वहां से चुनाव लड़ेंगे। पूर्व विधायक नवाब सिंह नागर ने इस बार दादरी विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी कर चौंका दिया है 2017 में उन्होंने नोएडा विधानसभा से दावेदारी की थी इसके लिए उन्होंने पार्टी हाईकमान के हर स्तर तक जाकर अपनी बात रखी और आखिरकार पार्टी ने उन्हें मनाया । अब 2022 के चुनाव में मौजूदा नोएडा और दादरी विधायक के लिए इस परीक्षा में पास होना जरुरी है।

 11,486 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.