नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ओमीक्रोन कोविड महामारी की चुनौती का सामना करने को तैयार रहें व्यापारी- एस के जैन

1 min read

नोएडा, 4 दिसम्बर।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (दिल्ली एनसीआर संयोजक )एवं सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने कहा है कि व्यापारियों को कोविड की नई श्रंखला ओमिक्राॅन की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि यह वायरस तेजी से फैलने वाला वायरस बताया जा रहा है। व्यापारियों को अभी से कमर कस लेनी चाहिए और कोविड संबंधी सभी सावधानियों का पालन सुनिश्चित करना चाहिए । पिछले समय में व्यापारियों ने लंबा लॉकडाउन झेला है । आगे अगर यह बीमारी फैलती है तो इससे फिर से लॉकडाउन आने की संभावनाएं तीव्र होती है अतः अगर हम अभी से पूर्ण सावधानी बरतें तो निश्चित ही हम लॉकडाउन के खतरे को दूर करने मे सहायक हो सकते हैं, क्योंकि यह बीमारी संक्रमण की बीमारी है। जरा सी असावधानी से भयंकर रूप से बढ़ती है । सभी व्यापारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह अपने व्यापार स्थल पर कार्य करते समय सामाजिक दूरी को बनाकर रखें । मास्क पहन कर रखें। ग्राहक को भी मास्क पहनने पर ही सामान बेचे। बार-बार अपने हाथ धोते रहें । सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी समय पर करते हुए जो भी सावधानियां कोविड संक्रमण के दौरान पहले बरती गई है और जरूरी है उनका निर्वाह बिना किसी तरह की कोताही के संपूर्ण रूप से करें। यदि आज हमने सावधानी बरती तो कम से कम हम अपने क्षेत्र को अपने बाजार को आने वाली महामारी की समस्या से दूर कर सकते हैं।
सुशील कुमार जैन ने यह भी कहा की सभी व्यापारी अपने घरों के आसपास में इस तरह की सावधानियों का निर्वाहन अच्छी तरह से करें। एक बार यदि कोई बीमारी फैलने की वजह से लॉकडाउन लगता है तो सबसे ज्यादा नुकसान बाजारों का और व्यापारियों का होता है । क्योंकि हम लंबे लोकडाउंस पहले से ही झेल चुके हैं। और उस समय की परेशानियों को हम अच्छी तरह से समझ चुके हैं। कितने ही व्यापारी अपना व्यापार खो चुके हैं। और कितनी ही व्यापार अभी भी अच्छी स्थिति में नहीं आ पाए हैं। और इस समय यदि हमने सावधानिया नहीं बरती तो हम अपने साथ-साथ समाज में हम से मिलने वाले हमारे पास खरीदने आने वाले ग्राहकों कभी नुकसान कर सकते हैं । अतः हमें इन सभी सावधानियों का निर्वाहन संपूर्ण रुप से अच्छी तरह से करना चाहिए। यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि जो ग्राहक हमारे पास आ रहे हैं उनको हम बिना बिना मास्क के अपने प्रतिष्ठानों के अंदर प्रवेश ना करने दें। एवं सैनिटाइज करके ही अंदर आने दे। हमने समय से इन सब सावधानियों पर ध्यान रखा तो निश्चित ही हम अपने साथ-साथ समाज को भी इस महामारी से बचाने का प्रयास कर सकते हैं सभी व्यापारियों को ओमिक्राॅन की चुनौती का सामना करने के लिए अभी से तैयार होना पड़ेगा। और एक सुखद व्यापार भविष्य के लिए आगे बढ़ना होगा।

 3,447 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.