भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह पहुंची गांव अच्छेजा, वेद नागर ने किया स्वागत, 24 दिसम्बर को फिर आएंगी
1 min read
-24 दिसम्बर को ज़िले में निकलेगी सनातन धर्म जागरुक यात्रा भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर करेगी सभा सम्बोधित।
गौतमबुद्धनगर, 3 दिसम्बर।
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भाजपा नेता व राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल के घर गाँव अच्छैजा पहूची ।
वेद नागर ने बताया कि साध्वी जी से क्षेत्र में सनातन घर्म की लुप्त होती संस्कृति के बारे में विस्तार से बात हूई साध्वी प्रज्ञा ने वेद नागर की तारीफ़ करते हूये कहा वेद नागर हमेशा सनातन घर्म व गौ माता के लिए समर्पित रहता है।
उन्होंने कहा कि वेद नागर की श्री हनुमान चालीसा पाठ की मुहिम से में बहूत प्रभावित हूँ। साध्वी जी ने कहा योगी जैसा मुख्यमंत्री मिलना उस प्रदेश की जनता का सौभाग्य है।
आज राम राज्य की स्थापना पूरे देश ओर प्रदेश में चल रही है बिना भेदभाव के देश ओर प्रदेश में सभी दिशाओं में कार्य चल रहे है।
वेद नागर ने साध्वी जी को अबकी बार हिन्दू यात्रा में बुलाने के लिये आमंत्रित किया जिसमें साध्वी जी ने आमंत्रित स्वीकार कर 24 दिसम्बर की यात्रा को सम्बोधित करने के लिये सहमति दे दी।
वेद नागर ने बताया यह वही सनातन यात्रा है जिसे पिछली मायावती व अखिलेश सरकार ने अपने कार्यकाल में निकलने की अनुमति कभी नहीं दी। योगी जी की सरकार आने के बाद सात साल बाद यात्रा को निकले की अनुमति मिली थी।
सनातन जागरुक यात्रा अबकी बार 24 दिसम्बर को सादापुर मन्दिर से हवन कर बाईक,कार व म्यूज़िक साउंड गाड़ी के साथ गुरुकुल के बच्चों व साधु सन्तों के सानिध्य में छपरोला गिरधरपुर कचेडा दूराई दूजाना बादलपुर महावड बमबावड कुडीखेडा धुम दादरी चिठैरा कठैडा तिलपता खोदना सोराजपुर के रास्ते सुरजपुर होते हूये तुसयाना चौगानपुर हलदोनी एमनाबाद बिसरख रोज़ा जलालपुर सादुलापुर बैदपुरा अच्छैजा आदि गावों के बाद सादोपुर हनुमान मन्दिर पर दोपहर एक बजे सभा को साध्वी जी के द्वारा सम्बोधित कर समापन किया जायेगा।
यात्रा मे क्षेत्र के सभी प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा वेद नागर ने बताया समापन पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर सभा को सम्बोधित के साथ साथ ज़िले में कार्य कर रहे सभी हिन्दु संगठन संस्थाये व गाँवों में कार्य कर रही समाज विकास समिति के साथ साथ गाँवों के सम्मानित प्रधानों आदि लोगों को सम्मानित करेगी।
17,074 total views, 2 views today