एनईए के चुनाव में विपिन मल्हन व वीके सेठ पैनल ने अपनी टीम के साथ नामांकन किया
1 min readनोएडा, 28 दिसम्बर।
नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (एन ई ए) के 8 जनवरी को होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार को विपिन मल्हन एवं वीके सेठ के पैनल ने अपना नामांकन चुनाव अधिकारियों के सामने जमा करा दिया। इससे पहले विपिन मल्हन व वी के सेठ ने अपने पैनल के साथियों के साथ सेक्टर दो स्थित लाल मंदिर पर पहुंचकर पूजा अर्चना की और दोपहर 12:30 बजे पैदल ही सेक्टर 6 एनईए के कार्यालय पहुंचे।
एनईए भवन पहुँच कर चुनाव अधिकारी योगेश आनन्द, अनूप भण्डारी, राकेश कत्याल के समक्ष सभी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए । पैनल के समर्थन में भारी संख्या में नोएडा के उद्यमी उपस्थित रहे ।
1,148 total views, 2 views today