नोएडा में कांग्रेस ने बिशनपुरा में मनाया पार्टी का 137 वां स्थापना दिवस, 200 श्रमिकों को पार्टी में शामिल किया
1 min read
नोएडा, 28 दिसम्बर।
कांग्रेस पार्टी के 137 वें स्थापना दिवस पर नोएडा में 200 श्रमिक मजदूरों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य दिनेश अवाना एडवोकेट के नेतृत्व में दिलाई गई।
नोएडा विधानसभा के गाँव बिशनपुरा सेक्टर 58 में असंगठित कामगार श्रमिक मजदूरों को 200 लोगों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर नोएडा कांग्रेस के नेता मौजूद रहे । एआईसीसी सदस्य दिनेश अवाना ने बताया कि यूपी कांग्रेस की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी की प्रतिज्ञाओं को गाँव, सैक्टर,घर पहुंचाने का कार्य हम सभी कर रहे है आज पार्टी के 137 में स्थापना दिवस के मौके पर कल कारखाने में काम करने वाले 200 श्रमिकों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई जिससे आदरणीय प्रियंका गांधी जी द्वारा प्रतिज्ञाओं का पर्चा भी वितरण किया गया पूर्व महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन ने हम कांग्रेस हैं- वो पार्टी जिसने हमारे देश में लोकतंत्र की स्थापना की और हमें इस धरोहर पर गर्व है।बैठक में पूर्व अध्यक्ष सहाबुदीन,अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य दिनेश अवाना एडवोकेट व राजकुमार भारती,वरिष्ठ नेत्री सलोनी सोलंकी,जिला अध्यक्ष एनएसयूआई राजकुमार मोनू ,प्रदेश महासचिव असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस जावेद खान,पूर्व महासचिव नरेन्द्र भाटी, सोशल आउटरीच प्रदेश कोऑर्डिनेटर डॉ सीमा, ब्लाक अध्यक्ष नीरज अवाना,ब्लाक अध्यक्ष रणवीर भाटी,रामचन्द्र गुप्ता,गौरव अधाना,रामलाल शर्मा, सेक्टर 55 अध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज,युवा नेता अनिल अवाना,वरिष्ठ नेता परमवीर लोहिया, प्रेम शाह, मोहम्मद गुलफाम, मोहम्मद वाहिद, जमील, सतेंदर, तिलक राम, महावीर, रामनरेश ,सतेंदर, अफजल ,इरशाद, मुकेश ,अमरदीप ,लव कुश, विकास ,गुड्डू ,रिजवान, इरशाद ,दीपक ,इमरान ,अमित ,नूर आलम संदीप आजाद ,सोनू ,दीपेंद्र, जितेंद्र, नंदू ,अंकुर ,धर्मेंद्र ,शमशेर यादव ,सिकंदर ,विकास ,अरविंद विपिन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
6,754 total views, 2 views today