नोएडा महानगर कांग्रेस ने हाजीपुर गांव में मनाया पार्टी का स्थापना दिवस
1 min readनोएडा, 28 दिसम्बर।
नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार तंवर व नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी महासचिव जितेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में हाजीपुर गाँव में कांग्रेस पार्टी का 137 वा स्थापना दिवस के अवसर पर सैंकड़ो की संख्या में हाजीपुर सेक्टर 104 में युवाओं व ग्राम वासियों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली।इस प्रोग्राम की अध्यक्षता चौ हंसराज तंवर व मंच संचालन हरेन्द्र शर्मा ने किया।
इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कहा कि जब से कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने जब से कमान संभाली है तब से लोगों के मन में कांग्रेस पार्टी की तरफ़ आस ओर उम्मीद की किरण जागृत हुई है प्रियंका गांधी जी के प्रयास से महिलाओं को कांग्रेस पार्टी में अहम ज़िम्मेदारी दी जाने लगी है प्रियंका जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने महिलाओ के लिए प्रतिज्ञा ली है कि आगामी चुनावों में महिलाओं को 40% टिकटों में हिस्सेदारी दी जाएगी,छात्राओं को स्मार्ट फ़ोन व स्कूटी मिलेगी,प्रदेश में वीरांगनाओं के नाम पर 75 दक्षता विधायल, आंगनबाड़ी,ओर आशा बहुओं को 10000 प्रति माह मानदेय, नय सरकारी पदों में आरक्षण प्रावधानो के अनुसार 40% महिलाओं की नियुक्ति,10000 रुपये प्रति माह वृद्धा व विधवा पेन्शन,महिलाओ के लिय फ़्री बस सेवा,सालाना 3 मुफ़्त गैस सिलेंडर दिए जाएँगे।इस अवसर पर कांग्रेस नेता अनिल यादव ने कहा कि आज हर वर्ग भाजपा सरकार की तानाशाही रवैए से परेशान है युवा बेरोज़गार घूम रहे है उनकी कोई सुनने को तैयार नही है किसान आए दिन खुदकुशी कर रहे है लाखों किसान धरने पर बेठे है पिछले कई महीनो से लेकिन ना ही क्षेत्रीय विधायक और न ही क्षेत्रीय सांसद ने धरने पर बेठे किसानो का दर्द जानने का कष्ट किया है सिर्फ़ वोट मागने के लिए हमारे लोगों के बीच पहुँच जाते है।इस अवसर पर नोएडा महानगर महासचिव जितेन्द्र चौधरी ने कहा की आज देश का युवा भी कांग्रेस पार्टी के साथ बहुत तेज़ी से जुड़ रहा है क्यूँकि युवाओं को सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी पर ही भरोसा हो रहा है कि कांग्रेस पार्टी ही एक इकलौती पार्टी है जो वादे करती है उन्हें निभाती है।आज कांग्रेस की सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से महेन्द्र तंवर,सन्नी तंवर,कपिल तंवर,विकास गुर्जर,मोहित भाटी,अनुज तोगड़,कन्हैया मिश्रा,सचिन शर्मा,शेमशेर,आकाश कसाना,लाला राजपूत,उमेश तंवर,आकाश तंवर,विपिन अवाना,नरेश अवाना,प्रशांत बिधूडी,जय प्रकाश जाटव,अंकुश वर्मा,नंद राम शर्मा,आदि सेकडो लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली।उसके बाद बिशनपुरा स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय पर नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी की तरफ़ से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 137वे स्थापना दिवस पर कांग्रेसजनो ने पार्टी का ध्वज फहराया।
इस दौरान कांग्रेसजनो को सम्मानित कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी ज़ाहिर की इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,कांग्रेस नेता अनिल यादव,कांग्रेस नेता एसकेएस राणा,नोएडा महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान चौधरी,नोएडा महानगर उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा,कांग्रेस महासचिव रामकुमार शर्मा,नोएडा महासचिव रूबी चौहान,नोएडा महानगर महासचिव सोनू खारी,महानगर सचिव हरलीन बाज्वा,किसान कांग्रेस अध्यक्ष अरुण भाटी,ओबीसी अध्यक्ष अमित यादव,
शहर कांग्रेस कमेटी के नेता आसिफ़ मंसूरी,नवीन यादव,आदि काफ़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल थे।
7,296 total views, 2 views today