दादरी विधायक तेजपाल नागर ने सादोपुर में सीसी रोड का उद्घाटन किया
1 min readदादरी, 29 दिसम्बर।
दादरी विधानसभा के विधायक श्री तेजपाल नागर ने बुधवार को ग्राम सादोपुर में सी.सी. रोड की मरम्मत )जिसकी अनुबन्ध धनराशि ₹ 86.42 लाख) कार्यों का उद्धघाटन किया। दादरी विधायक क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य कर रहे है एवं दादरी विधायक श्री नागर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास थी, है और रहेगी। क्षेत्र के हर इलाक़ो में विकास हेतु वो हर वक़्त कार्य कर रहे है फ़िर वो शहरी इलाका हो या ग्रामीण हो। आज सादोपुर में उद्धघाटन में विधायक श्री नागर के साथ अजयपाल प्रधान, भोजीराम, सत्ते प्रधान, अंकित शर्मा,प्रवेश मुखिया, तेजपाल सिंह, सुरेश बैसोया, रोहताश भगत जी, विक्रम ठेकेदार, बलराज नेता जी, राजीव , मेघराज, सतीश कुमार अरुण बैसोया ,नितिन बैसोया,नग्गी प्रधान अमित पंडित जी विक्की , रोहित शर्मा आदि उपस्थित रहे।
1,490 total views, 2 views today