रेलवे में नौकरी दिलाने वाला ठग गिरफ्तार, भारत सरकार लिखी और नीली बत्ती वाली क्रेटा कार बरामद
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 29 दिसम्बर।
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा रेलवे विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले कार्तिकेय नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से वादी मुकदमा के शिक्षा संबंधी कागजात व नीली बत्ती लगी/भारत सरकार स्टीकर लगी हुई क्रेटा गाड़ी बरामद।
दिनांक 29/12/2021 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 1146/21 धारा 419/420/484 भादवि में वांछित अभियुक्त कार्तिकेय शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी चिटशोन, थाना सलेमपुर, जिला बुलन्दशहर वर्तमान निवासी पी-3, टूडे किंग्स सोसाइटी, ब्लाक एच-1008 को थाना क्षेत्र के पी-3 गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से वादी मुकदमा के शिक्षा संबंधी कागजात हाई स्कूल, इंटर व बी0ए0 की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटों व गाड़ी क्रेटा वाहन संख्या यूपी 13 बीक्यू 0052 जिसके अन्दर से एक लाल-नीली बत्ती पुलिस वाली स्टीकर भारत सरकार का लगा हुआ बरामद की गई है।
घटना का विवरण
अभियुक्त शातिर किस्म का ठग है जो वादी मुकदमा को रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 07 लाख रूपये की बात कहकर 40 हजार रूपये बतौर एडवांस व वादी मुकदमा से हाई स्कूल, इंटर व ग्रेजुएशन के कागजात व पासपोर्ट साइज फोटों लेकर एडवांस के तौर पर 01 लाख रूपये की और मांग वादी मुकदमा को ठगने के उद्देश्य से कर रहा था तथा अन्य कितने लोगों को ठगा है इसके संबंध में अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।
अभियुक्त का विवरण
कार्तिकेय शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी चिटशोन, थाना सलेमपुर, जिला बुलन्दशहर वर्तमान निवासी पी-3, टूडे किंग्स सोसाइटी, ब्लाक एच-1008 थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 1146/21 धारा 419/420/484 भादवि थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरण
01.लाल नीली पुलिस बत्ती व स्टीकर भारत सरकार लगी गाड़ी क्रेटा वाहन संख्या यूपी 13 बीक्यू 0052
02. मार्कशीट हाई स्कूल, इंटर व ग्रेजुएशन व पासपोर्ट साइज फोटों
1,951 total views, 2 views today