नोएडा खबर

खबर सच के साथ

मुख्य सचिव ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डीएम और कमिश्नर के साथ समीक्षा, 20 जनवरी तक शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

1 min read

लखनऊ, 1 जनवरी।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आसन्न विधान सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत तैयारियों, छुट्टा पशुओं को गो-आश्रय केन्द्र भेजने की व्यवस्था किये जाने, शीतलहर के दृष्टिगत रैन बसेरों की स्थापना, अलाव एवं कंबल वितरण, धान खरीद योजना, कोरोना वैक्सीनेशन की अद्यतन स्थिति, चिकित्सालयों व स्वास्थ्य केन्द्रों में उपकरणों की क्रियाशीलता, मेडिसिन की उपलब्धता, आक्सीजन प्लांट्स की क्रियाशीलता, चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाॅफ की उपलब्धता आदि की विस्तार से गहन समीक्षा की।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि आसन्न विधान सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत सभी तैयारियां शीघ्र पूरी कर ली जायें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्थलीय सत्यापन कर लिया जाये तथा सत्यापन में संपर्क मार्ग, मतदान केन्द्रों में टाॅयलेट, पेयजल, फर्नीचर, इलेक्ट्रिसिटी आदि को देख लिया जाये तथा यदि कहीं पर कोई कमी मिलती है तो उसे तत्परता के साथ दुरुस्त करा दिया जाये।
उन्होंने अवैध शराब के विरुद्ध अब तक की गई कार्यवाई की सराहना करते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में बैरीयर लगाकर सघन चेकिंग की जाये तथा अवैध शराब के निर्माण, भण्डारण एवं मूवमेन्ट को सख्ती से रोका जाये तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। उन्होंने असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों तथा माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को सेंसटाइज किया जाये कि वह जनता की शिकायतों को सुनकर तत्परता से उनका निस्तारण करें। यह सुनिश्चित किया जाये कि जिले में कोई अप्रिय घटना न घटे तथा फिर भी यदि कोई घटना संज्ञान में आती है तो तत्काल वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर तथ्यों की सही जानकारी दें ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह न फैले। उन्होंने सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया की भी सतत निगरानी करते रहने तथा झूठी खबरों पर तत्काल सही स्थिति स्पष्ट करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात होने वाले सभी कार्मिक एवं सुरक्षा बलों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराया जाये। ड्यूटी पर तैनात होने वाले सभी कार्मिकों एवं फ्रण्टलाइन वर्कर्स की स्क्रीनिंग कराई जाये तथा जिन्होंने 39 सप्ताह पहले दूसरी डोज ली है, उन्हें बूस्टर डोज लगवाई जाये।
कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे केसेज पर उन्होंने कहा कि पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है, बिना किसी लक्षण अथवा माइल्ड लक्षण ही दृष्टिगत हुए हैं, जोकि होम आइसोलेशन में ही ठीक हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना केसेज न बढ़ें इसके लिए कोरोना एप्रोप्रिएट बिहैवियर तथा कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराया जाये। माॅस्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जनता को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, चैराहों, बाजारों, रेलवे एवं बस स्टेशनों में प्रसारण के द्वारा अवेयरनेस पैदा की जाये। सतर्कता एवं सावधानी की जरूरत है, लोगों को आगाह करना है। नाइट कफ्र्यू में सुरक्षा बल गश्त के दौरान माॅस्क, सोशल डिस्टेंसिंग व वैक्सीनेशन के बारे में लोगों को जागरूक करें। थर्ड वेव आ रही है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, सभी व्यवस्थायें दुरुस्त रखें, व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का माॅकड्रिल करते रहें तथा जनता को अवेयरनेस के माध्यम से माॅस्क, सोशल डिस्टेंसिंग व वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करते रहें।
उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमण से बचाव व सुरक्षा के लिए प्रदेश में सराहनीय कार्य हुए हैं। जिन लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, उनमें अवेयरनेस बिल्डअप करना है, स्ट्रैटजी तय करनी है कि अगले 15-20 दिन में शत-प्रतिशत व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किस प्रकार हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने पहला डोज नहीं लिया है, उनसे निगरानी समितियों के माध्यम से संपर्क कर उनका वैक्सीनेशन कराया जाये तथा सेकेण्ड डोज के लिए ओवर ड्यू व्यक्तियों से इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम के माध्यम से संपर्क कर उनको भी वैक्सीनेट किया जाये। उन्होंने कहा कि 20 जनवरी, 2022 से पूर्व शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन अवश्य हो जाये, इसे लक्ष्य मानकर जिलाधिकारी स्ट्रैटजी तय करें।
छुट्टा जानवरों की समस्या पर उन्होंने कहा कि इनसे किसानों की फसलों का कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। लेखपाल एवं अन्य ग्राम स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाये यदि उनके क्षेत्र में छुट्टा पशु मिलते हैं। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर सभी छुट्टा पशुओं को गो-आश्रय केन्द्रों में भिजवाने तथा सभी गो-आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सहभागिता योजना में भी लोगों को लाभान्वित कराने को कहा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शीत लहर चल रही है, आने वाले दिनों में ठण्डक और बढ़ेगी, अतः सभी रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करा लिया जाये। सार्वजनिक स्थलों एवं चैराहों पर अलाव की व्यवस्था रहे तथा जरूरत मंदों को कंबल का वितरण कराया जाये। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में सोता हुए न मिले।
धान खरीद की समीक्षा में उन्होंने कहा कि केवल आॅनलाइन टोकन ही जारी किये जायें, किसानों को समय से भुगतान हो तथा उन्हें अपना धान बेचने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि अगले 03 दिन में छात्रवृत्ति का पैसा बच्चों के खातों में अवश्य पहुंच जाये। प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा में उन्होंने नये लाभार्थियों के आधार सीडिंग का कार्य अगले 02 दिवस में सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा में उन्होंने सभी स्वीकृत प्रार्थना पत्रों के सापेक्ष ऋण वितरण 06 जनवरी, 2020 से पूर्व सुनिश्चित कराने हेतु विशेष कैम्प आयोजित करने के भी निर्देश दिये। स्मार्ट सिटी योजना की समीक्षा में उन्होंने प्रक्रियाधीन टेण्डर्स को शीघ्र फाइनल कर कार्यादेश निर्गत कराने को कहा।
बैठक में सभी प्रमुख विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी गण आदि उपस्थित थे।

 2,542 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.