सपा नोएडा ग्रामीण के पदाधिकारियों ने गरीबों को कम्बल बांटे
1 min read
नोएडा, 5 जनवरी।
समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण के पदाधिकारियों ने बुधवार को कड़ाके की ठंड को देखते हुए सेक्टर 25ए के फुटपाथ के नीचे खुले आसमान के नीचे झुग्गी बनाकर रह रहे गरीबों के बीच जाकर कम्बल वितरित किये। इसके अलावा रास्ते में जा रहे जरूरतमंदों को भी कम्बल दिए। कम्बल पाकर सभी बहुत खुश हुए और उन्होंने सपा नेताओं को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि ठंड का मौसम है ऐसे में गरीब , असहाय की मदद करना पूण्य का कार्य है। सभी अपने आस पास रह रहे गरीबों की मदद अवश्य करें। मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है।
इस अवसर पर सपा जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे के कहा कि सपा नोएडा ग्रामीण गरीबों के बीच जाकर कम्बल वितरण का काम जारी रखेगी जिससे कुछ असहाय लोगों की मदद हो सकेगी। नर सेवा ही नारायण सेवा है इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं है। नोएडा प्राधिकरण से मांग करता हूँ कि ऐसी जगह चिन्हित कर अलाव की व्यवस्था जरूर कराएं जहां गरीब असहाय लोग रह रहे हैं जिससे ठंड से उन्हें बचाया जा सके।
इस अवसर पर सपा नेता किरनपाल भूड़ा ने कहा कि जरूरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें कम्बल वितरित किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण और सरकार भी इनकी मदद को आगे आये।
इस अवसर पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे, सपा नेता किरन पाल भूड़ा, उपाध्यक्ष फूल सिंह यादव, मज़दूर सभा अध्यक्ष अर्जुन प्रजापति, अरुण यादव, कमल यादव , मोहम्मद तस्लीम मौजूद रहे।
7,696 total views, 2 views today