सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन और नोएडा विधायक पंकज सिंह के साथ 8 जनवरी को होगी महत्वपूर्ण बैठक
1 min read
विधायक श्री पंकज सिंह जी 8 जनवरी की शाम साढ़े तीन बजे सेक्टर 18 में आ रहे है। सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन उनके साथ मिलकर सेक्टर 18 की समस्याओं पर विचार-विमर्श करके उनके समाधान की बात करेगी। यह जानकारी सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने दी। उन्होंने बताया कि इसमे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। जैसे
1 सेक्टर 18 पार्किंग दरो को कम कराना एवं नये पार्किंग स्थलो को बड़ाना।
2 सेक्टर 18 बाजार मे आने बाले ग्राहको को पहले एक घंटे की निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था।
3 – सेक्टर 18 मे सेल्फी पोईन्ट बनाना।
4- सेक्टर 18 से टैम्परेयी केबिल्स को हटवाना।
5- सेक्टर 18 मे जगहा जगहा फाउन्टेन वाटरफाल आदि लगवाना।
6- सेक्टर 18 बाजार मे एक कनाट प्लेस की तरहाॅ तिरंगा झंडा लगवाना।
7- सेक्टर 18 के अन्दर आने वाले रास्तो पर प्रकाश व्यवस्था बड़ाना एवं बाजार के अन्दय आने हेतु पथ प्रदर्शक लगवाना।
आप सब को यह भी बताना है की जैसा कि माननीय विधायक पंकज सिंह जी से बात हो चुकी है इस मीटिंग में पार्किंग समस्या का हल सुनिश्चित किया जाएगा साथ ही आने वाले ग्राहकों को पहला घंटा फ्री पार्किंग मिले ऐसा ही सूनिश्चित किया जाएगा। उपरोक्त मुद्दों पर विधायक जी श्री पंकज सिंह जी से सहमति मिल चुकी है।
6,649 total views, 2 views today