नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा महानगर कांग्रेस ने सहारा व पर्ल कंपनियों में फँसे जनता के पैसे को निकालने की मांग का ज्ञापन दिया

1 min read

नोएडा, 7 जनवरी।

नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा नोएडा सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट को महामहिम राज्यपाल जी को ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सहारा ओर पल्स कंपनियों ने करोड़ों लोगों का पैसा RD,FD व अन्य योजनाओं में भारी मुनाफ़े का लालच देकर जमा कराया।गरीब व सामान्य वर्ग के लोगों ने अपने बेहतर भविष्य व बेटियों की शादी आदि के लिए अपनी मोटी कमाई सहारा में जमा करायी जो निश्चित मियाद पूरी होने के बाद भी कई सालों से उन्हें नही मिल पा रही है।प्रदेश का कोई ऐसा ज़िला या अछूता नही है जहाँ गरीब ओर सामान्य वर्ग के लोगों का पैसा सहारा में ना फ़सा हो।निवेशक पिछले चार-पाँच साल से लगातार इन कम्पनियो के चक्कर लगा रहे है।सहारा की शाखाओ मे जाने पर वहाँ मौजूद लोग पैसा मिल जायेगा कह कर इसे टाल देते है।पिछली सरकारों ने उन लोगों की कोई सुध नही ली,जिनके सहारा व इन कम्पनियो में पैसे फसे हुए है,जो उन्हें उनकी ज़रूरत के समय तो नही मिल पाये और जिनके अभी मिलने की भी कोई सम्भावना नही है।सहारा में तो इस कम्पनी के लगभग 12 लाख कर्मचारियों का पैसा तक फंसा हुआ है। परन्तु सरकार के पास ऐसा कोई डाटा तक नही है जिससे यह पता चल सके कि प्रदेश में कितने लोगों का पैसा इन कंपनियों में फंसा हुआ है।प्रदेश के लोगों के साथ किये इस लूट-घसोट के कुछ ओर भी बड़े मामले है।इस अवसर पर मौजूद नोएडा विधानसभा पर्यवेक्षक पूर्व विधायक श्री अमरीश गौतम जी ने कहा कि जिस तरह से सहारा कम्पनी ने लोगों के साथ धोखा किया उसी तरह पल्स ग्रूप की कम्पनी लोगों के साथ धोखा किया,पल्स कम्पनी ने रियल स्टेट की कम्पनी में प्लाटिंग व हाउसिंग की स्कीम के तहत पैसा जमा किया।कांग्रेस पार्टी माँग करती है कि सहारा व पल्स कम्पनियो में निर्वेश करने वाले प्रदेश के गरीब व मध्यवर्गीय लोगों को सूचीबद्ध कर तत्काल उनका पैसा वापस हो,सरकार इसमें हस्तक्षेप करते हुए सहारा इंडिया समूह,पल्स व सेबी को इसके लिए निर्देशित करे।इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,पूर्व विध्याक श्री अमरीश गौतम जी,महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान चौधरी,अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष दानिश सैफि,उपाध्यक्ष एसकेएस राणा,उपाध्यक्ष रमेश यादव,कोषाध्यक्ष रामकुमार शर्मा,उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा,महासचिव रूबी चौहान,महासचिव सोनू खारी,महासचिव आरके प्रथम,महासचिव एसएस सिसोदिया,तनवीर अहमद,आरएन कपूर,एनसी वरुण,एमएस दहिया,एमएल प्रताप,साध्वी सुमित्रा,अमरिंदर क़ोर,जुबेर खान,अरुण,वीएस चौहान,RK नेगी,पंडित राजेंद्र जी,राधे श्याम गुप्ता,अतुल सिंह वकील,सुश्री शशि सिंह,अजय शर्मा,आरसी वैध,आदि कांग्रेसी शामिल थे।

 1,162 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.