विशेष सर्वे-नोएडा विधानसभा में इस बार मुकाबला किस किस पार्टी के बीच होगा ?
1 min readनोएडा, 8 जनवरी।
चुनावी बिगुल बज चुका है पूरे उत्तर प्रदेश की निगाह नोएडा विधानसभा चुनाव पर है यहां पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरने को तैयार हैं उनके 5 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है इस बार नॉएडामे मुकाबला किस किस पार्टी के बीच में होगा। इस पर noidakhabar.com ने सर्वे कराया, क्या रिपोर्ट रही आप पढ़िए, हालांकि उम्मीदवार तय होने से पहले की सर्वे रिपोर्ट है जब प्रत्याशी तय होंगे तो राजनीतिक समीकरण भी बदल सकते हैं। जातीय और प्रत्याशियों के चेहरे देखकर विधानसभा चुनाव परिणाम भी प्रभावित हो सकता है। पेश है आपके लिए रिपोर्ट
ट्विटर पर सर्वे
@noidakhabar के सर्वे में पूछे गए सवाल, नोएडा विधानसभा में मुकाबला किस-किस पार्टी के बीच होगा?
जिस तरह पूरे प्रदेश में बीजेपी और सपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, इसी तरह नोएडा खबर के सर्वे में भी सबसे ज्यादा 66% लोगों का मानना है कि, नोएडा विधानसभा में बीजेपी और सपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा, जबकि लोगों ने 12% बीजेपी और बसपा, 12% बीजेपी और कांग्रेस, व 10% बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला माना।
इस सर्वे में लोगों ने कमेंट में अपनी राय रखी।
सतीश कुमार ने लिखा कि, ‘अभी तो कोई मुकाबला है ही नहीं, एक बार फिर भाजपा सरकार ही आएगी।’
और भरत ठाकुर ने लिखा कि, ‘भाजपा का काम है केवल जनता का मूड बदलना काम कोई करना नहीं कोई बता पाएगा स्वास्थ्य पर शिक्षा पर रोजगार पर महंगाई पर कौन सा काम किया है, सिर्फ और सिर्फ मंदिर और मस्जिद यही इनकी राजनीति है और रहेगी कौन सा ऐसा मंदिर है पूरे हिंदुस्तान में जिसके सामने भिकारी नहीं बैठे हैं’
इन्होंने दूसरे कमेंट में लिखा ‘नोएडा ग्रेटर नोएडा दादरी जेवर सिकंदराबाद पर भाजपा के लिए इतनी आसान जीत नहीं होने वाली बसपा भी टक्कर दे रही है समाजवादी भी टक्कर दे रही है इतना आसान नहीं है क्योंकि काम तो कोई किया नहीं सिर्फ जुमलेबाजी की’।
नोएडा में बहुत से मुद्दों पर लोग विधायक पंकज सिंह से नाराज भी दिख रहे है, जैसे फ्लैट्स की रजिस्ट्री का मामला, इससे लोग नोएडा में ही नहीं ग्रेटर नोएडा में भी लोग परेशान हैं।
अब आगामी विधानसभा चुनाव में देखना यह होगा कि नोएडा विधानसभा से किसकी जीत होती है, क्या बीजेपी, सपा के साथ कड़े मुकाबले के बीच नोएडा विधानसभा को पर अपना कब्जा दोबारा कर पाते है या नहीं?
हालांकि अभी सभी पार्टियों के प्रत्याशी घोषित होने के बाद समीकरण बदल जाते हैं। अभी तक की स्थिति यह है कि बीजेपी में पंकज सिंह का टिकट का दावा पुख्ता है। वैसे कई लोग दौड़ में है। बसपा से ब्राह्मण प्रत्याशी कृपाराम शर्मा के नाम की चर्चा है। उन्हें पार्टी ने अभी तक अधिकृत प्रभारी घोषित नही किया है जैसी बसपा में परिपाटी रही है। बसपा के कदम देखकर क्या सपा और कांग्रेस अपनी रणनीति बदलेगी या वह भी ब्राह्मण पर दांव लगाएगी। सपा में सुनील चौधरी के अलावा जगदीश शर्मा, अतुल शर्मा और योगेन्द्र शर्मा टिकट की दौड़ में है । आप की तरफ से पंकज अवाना को पार्टी प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। कांग्रेस में भी दौड़ में कई लोग हैं जब तक तस्वीर साफ ना हो कहना मुश्किल है। वैसे गम्भीर व सम्भावित प्रत्याशियों में पंखुड़ी पाठक, दिनेश अवाना, पुरुषोत्तम नागर, सतेंदर शर्मा, मुकेश यादव आदि ही दिख रहे हैं। आप भी हमारे सर्वे रिपोर्ट में जरूर शामिल हों ताकि आपकी प्रतिक्रिया हम रिकॉर्ड कर सकें।
(नोएडा खबर के सर्वे की रिपोर्ट पर आधारित राजनीतिक विश्लेषण पर प्रियंका शर्मा की विशेष रिपोर्ट )
11,372 total views, 2 views today