मकर संक्रांति पर अशक्त और निर्धन लोगों के लिए सेक्टर 22 में शुरू हुई श्री अन्नपूर्णा रसोई
1 min readनोएडा, 14 जनवरी।
शहर के धार्मिक रूप जागरूक व संवेदनशील प्रबुद्धजनो पंकज गोयल, नवल किशोर एवं लोकेश त्रिपाठी की पहल पर मंदिर संकुल को सेवा व सांस्कृतिक चेतना का केंद्र बनाने के अभियान को ज़मीन पर उतारने का संकल्प लिया है। मंदिरो के पुनरोत्थान के इस अभियान का पहला सोपान सेक्टर 22 (सादत पुर- चौड़ा गाँव) के श्री शिव एवं दुर्गा धाम के प्रांगण में मंदिर समिति के सहयोग से अशक्त व निर्धन लोगों की सहायतार्थ श्री अन्नपूर्णा रसोई 14 जनवरी 2022 मकर संक्रांति से प्रारंभ की गई है। शुक्रवार को मंदिर समिति की ओर से खिचड़ी भंडारे की व्यवस्था की गयी। इस अवसर पर पंकज गोयल (सूत्रधार )मंदिर संकुल व सेवा अभियान ने बताया कि मंदिर के प्रांगण में स्थायी रसोई व भोजन कक्ष का निर्माण करवाया जा रहा है ताकि भोजन के बनाने व वितरण की व्यवस्था सुचारु व साफ़ सुथरी के साथ स्वास्थ्यवर्धक रहे। जिसके बनते ही प्रतिदिन शाम को पाँच से आठ बजे तक पाँच सौ ग़रीबों को निशुल्क भोजन करवाया जाएगा।इस रसोई में सप्ताह के सातों दिन अलग अलग प्रकार के पोष्टिक व्यंजन दिए जाएँगे। साथ ही प्रत्येक लाभार्थी को सनातन संस्कृति, अच्छे संस्कारो व मंदिर के धार्मिक आयोजनो से जोड़ा जाएगा।आगे इस प्रकल्प में झुग्गी के बच्चों के लिए ऋषिकुलशाला ( अनोपचारिक विद्यालय) व निशुल्क चिकित्सा केंद्र आदि भी प्रारंभ करने की योजना है। आज के भंडारे में अनुज अग्रवाल, मनीष गुप्ता, मुकेश शर्मा , कुलदीप शर्मा आदि ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया ।
26,695 total views, 2 views today