नोएडा खबर

खबर सच के साथ

एनसीआर से बाइक चोरी कर हिसार में बेचते थे, 20 मोटरसाइकिल बरामद, दो वाहन चोर गिरफ्तार

1 min read

 

नोएडा, 14 जनवरी।

गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत थाना 24 पुलिस ने एक ऐसे वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो एनसीआरसी बाइक चोरी करके हिसार हरियाणा में बेचते थे इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं नोएडा पुलिस की बहुत बड़ी उपलब्धि है इससे बाइक चोरी पर लगाम लगेगी।

 

मिली जानकारी के अनुसार 14 जनवरी को अभि0गण 1- सलमान पुत्र नबाव निवासी ग्राम बैसारे थाना राया जनपद मथुरा 2- सुमित पुत्र सलेक चन्द निवासी ग्राम घड़ौली थाना गाजीपुर दिल्ली को 12/22 चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 20 चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुयी है।

विवरण

दिनांक 14/01/ 2022 को चैंकिग के दौरान थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा 12/22 चौराहे के पास से अभियुक्त गण 1- सलमान पुत्र नबाव निवासी ग्राम बैसारे थाना राया जनपद मथुरा 2- सुमित पुत्र सलेक चन्द निवासी ग्राम घड़ौली थाना गाजीपुर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया । अभि0 शातिर किस्म के वाहन चोर है जो वाहन चोरी करने के अभ्यस्थ अपराधी है अभि0 गण द्वारा दिल्ली एनसीआर मे कई चोरी की घटनाओ का इकबाल किया है। अभि0 गण के कब्जे से कब्जे से 20 चोरी की मोटर साइकिल/स्कूटी बरामद हुयी है। अभि0गण ने पूछताछ मे बताया कि हम मोटरसाइकिल चोरी करके संजय अरोडा पुत्र भगवान सिह नि0 लाहौरा चौक के पास हिसार हरियाणा को बेच देते है तथा संजय अरोडा इन मोटर साइकिलो की नम्बर प्लेट बदलकर तथा इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर बदलकर अलग अलग राज्यो मे बेच देता है इस गैग के द्वारा वर्ष 2012 से बाईक चोरी की घटनाओ का अंजाम दिया जा रहा है । पूछताछ मे बताया कि इस गैग ने अब तक करीब 100 से ज्यादा दो पहिया वाहन चोरी किये है। इस गैंग मे इनके अलावा इनका साथी पिन्टू व संजय अरोडा भी शामिल है। बरामद 20 मोटरसाइकिल भी हमने संजय अरोडा को बेचने के लिये चोरी कर इकटठा की थी। इससे पूर्व भी संजय अरोडा को ये लोग बहुत सी मोटरसाइकिल बेच चुके है जिसके बदले मे इन्हे मोटी धनराशि बरामद होती है जिसको ये अपने एशो आराम पर खर्च करते है। इस गैंग का आम जनता मे भय व आतंक व्याप्त है।

अभियुक्त का नाम व पता
1. सलमान पुत्र नबाव निवासी ग्राम बैसारे थाना राया जनपद मथुरा
2. सुमित पुत्र सलेक चन्द निवासी ग्राम घड़ौली थाना गाजीपुर दिल्ली

आपराधिक इतिहास- अभि0 सुमित पुत्र सलेक चन्द निवासी ग्राम घड़ौली थाना गाजीपुर दिल्ली

1- मु0अ0सं0 13/2022 धारा 411/414/468/34भादवि थाना सेक्टर 24 नोएडा
2- एफआईआर सं0 501/14 धारा 379 भादवि थाना जैतपुर दिल्ली
3- ई एफआईआर न0 036510 धारा 379 भादवि दिल्ली
4- ईएफआईआर न0 025575 धारा 379 भादवि दिल्ली
5- मु0अ0सं0 827/21 धारा 379 भादवि थाना सै0 20 नोएडा
6- एफआईआर नं0 7403/डीसीआर धारा 379 थाना मण्डावली दिल्ली
7- ईएफआईआर न0 O12895 धारा 379 भादवि थाना एन्टी थेप्ट दिल्ली
8- एफआईआर न0 3149/18 धारा 379 भादवि थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद
9- मु0अ0स0 13/2021 धारा 379 भादवि थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली
10-मु0अ0स0 92/2021 धारा 379/411 भादवि थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली
11-मु0अ0स0 101/2021 धारा 379/411 भादवि थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली
12-मु0अ0स0 173/2021 धारा 379/411 भादवि थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली

आपराधिक इतिहास- अभि0 सलमान पुत्र नबाव निवासी ग्राम बैसारे थाना राया जनपद मथुरा

1- मु0अ0सं0 13/2022 धारा 411/414/468/34भादवि थाना सेक्टर 24 नोएडा
2- एफआईआर सं0 501/14 धारा 379 भादवि थाना जैतपुर दिल्ली
3- ई एफआईआर न0 036510 धारा 379 भादवि दिल्ली
4- ईएफआईआर न0 025575 धारा 379 भादवि दिल्ली
5- मु0अ0सं0 827/21 धारा 379 भादवि थाना सै0 20 नोएडा
6- एफआईआर नं0 7403/डीसीआर धारा 379 थाना मण्डावली दिल्ली
7- ईएफआईआर न0 O12895 धारा 379 भादवि थाना एन्टी थेप्ट दिल्ली
8- एफआईआर न0 3149/18 धारा 379 भादवि थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद

बरामदगी का विवरण
1- मो0 सा0 बिना नंबर काले रंग हीरो स्पलेन्डर चैचिस न0 MBLHA10CGGHL77414
2- मो0 सा0 नीले रंग आरटीआर अपाची रजि न0 DL12SG0826
3- स्कूटी होन्डा ग्रे कलर
4- मो0 सा0 काले रंग बजाज पल्सर रजि न0 UP14AX1461 की
5- मो0 सा0 हीरो स्पलेन्डर रंग सिल्वर काला रजि न0 DL7SAR2929
6- मो0 सा0 हीरो कंपनी स्पलेन्डर प्लस
7- मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर रंग काला सिलवर
8-मो0 सा0 पैशन प्लस रंग लाल रजि0 न0 DL3SBJ9328
9- मो0 सा0 होन्डा साईन रंग नीला रजि0 न0 UP14DK9616
10-मो0 सा0 पल्सर रंग काला बैंगनी चैचिस नं0 DHVBKH47729
11-मो0सा0 होन्डा लीवो रंग काला
12-मो0सा0 बजाज कंपनी की सिटी 100 रजि0 न0 DL6SAR6665,
13-मो0सा0 होन्डा स्टेनर रंग लाल जिसका रजि0 नं0 PB11AL6702
14-मो0सा0 पैशन प्रो रंग लाल रजि0 नं0 DL5SAS9366
15-मो0सा0 बजाज डिस्कवर रजि0 नं0 DL7SBU1679
16-स्कूटी होन्डा सफेद रंग एक्टिवा रजि0 नं0 DL3SCK6102
17- मो0सा0 टीवीएस रजि0 न0 UP16CC7451
18- टीवीएस स्कूटी रजि0 नं0 UP16A7713
19- मो0सा0 टीवीएस कंपनी की काले रंग की स्टार सिटी चैचिस नं0 MD625CF14E3G07337
20- मो0सा0 सफेद अपाची रजि0 न0 DL 3SCT3014
21- 02 फर्जी नम्बर प्लेट
22- 03 लाक तोडने के हुक

 

 3,327 total views,  6 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.