छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों से किया वायदा, यूपी में सरकार बनने पर चार गुना मुआवजा देंगे
1 min readजेवर, 18 जनवरी।
सोमवार की शाम को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने जेवर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी के लिए घर घर जाकर जनसंपर्क किया। उन्होंने अपने प्रचार की शुरुआत ग्राम देवटा से की उसके बाद वह जेवर की तरफ रवाना हुए रास्ते में कई जगह पर उनका स्वागत किया गया उन्होंने किशोरपुर, सबौता, गोपालगढ़ आदि गांव में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर जेवर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी के लिए वोट मांगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा आमजन की पार्टी रही है कांग्रेस पार्टी ने ही भूमि अधिग्रहण बिल बनवाया जिसका भाजपा सरकार ने जेवर एयरपोर्ट की भूमि अधिग्रहण में उल्लंघन कर किसानों को चार गुना मुआवजा नहीं दिया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों को चार गुना मुआवजा दिया जाएगा युवाओं को रोजगार दिया जाएगा कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी ने कहा जेवर एयरपोर्ट में जो किसानों के साथ भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक ने लूट मचाई वह अब नहीं चलेगी 2022 में कांग्रेस की सरकार बन रही है जेवर एयरपोर्ट में होने वाली अधिग्रहित भूमि का चार गुना मुआवजा दिलवाने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी। स्थानीय कंपनियों में युवाओं को प्राथमिकता से रोजगार दिलाने की काम कांग्रेस पार्टी करेगी।जिसमे कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रदेश सचिव योगेश तालान ,सतीश शर्मा , आरटीआई चैयरमैन अजय भाटी,जिला अध्यक्ष ओबीसी धर्मेंद्र भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष मुमताज , नगर अध्यक्ष बिजेंद्र शर्मा, चंद्रमल बाल्मिकी ,रामभरोषे शर्मा, रमेश बघेल, महावीर बघेल आदि लोग उपस्थित रहे।
6,093 total views, 2 views today