नोएडा से बीजेपी, बीएसपी ,आप और दादरी से सपा, कांग्रेस और बसपा प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया, जेवर से कोई नामांकन नही हुआ
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 18 जनवरी।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जनपद में उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया जारी है। वर्तमान में जनपद की तीनों विधानसभाओं में कुल 73 नामांकन प्रपत्र उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त किए गए, जिसमें विधानसभा नोएडा के 27 , विधानसभा दादरी के 29 तथा विधानसभा जेवर के 17 नामांकन प्रपत्र सम्मिलित है। आज विधानसभा 61 नोएडा से 2 नामांकन प्रपत्र उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त किए गए एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पंकज सिंह, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कृपाराम शर्मा, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पंकज अवाना, सर्व समाज पार्टी के प्रत्याशी संजीव कुमार गोस्वामी तथा निर्दलीय सौरभ गोयल के द्वारा अपना नामांकन किया गया। इसी प्रकार विधानसभा 62 दादरी से 2 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन प्रपत्र प्राप्त किए गए एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मनवीर सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दीपक कुमार भाटी चोटीवाला व सर्व समाज पार्टी के प्रत्याशी जगदीश सिंह के द्वारा अपना नामांकन किया गया तथा विधानसभा 63 जेवर से 3 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन प्रपत्र प्राप्त किए गए एवं किसी भी प्रत्याशी के द्वारा नामांकन नहीं किया गया।
7,821 total views, 6 views today