जेवर में रालोद प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना चुनाव नही लड़ेंगे, अब इंद्रवीर भाटी चुनाव लड़ेंगे
1 min readजेवर, 20 जनवरी।
गौतम बुद्ध नगर जिले की जेवर विधानसभा में चुनाव लड़ रहे रालोद के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना अचानक चुनाव मैदान से हट गए हैं। उन्होंने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद नाम वापस लेने का फैसला किया है, उनकी घोषणा के बाद रालोद ने एडवोकेट इंद्रवीर भाटी को नया प्रत्याशी बनाया है और इस तरह अचानक फेरबदल से जेवर विधानसभा की राजनीति में नया मोड़ आ गया है।
उल्लेखनीय है कि जेवर विधानसभा में इस बार सपा रालोद गठबंधन के तहत यह सीट रालोद के हिस्से में आई है उसी के तहत चार बार के पूर्व सांसद रहे अवतार सिंह भड़ाना ने जेवर विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया था अब उन्होंने अपना नाम वापस लेने का ऐलान किया है और इसके पीछे स्वास्थ्य का हवाला दिया गया है बताया जा रहा है कि वह बीमार हैं अस्पताल में भर्ती है इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ेंगे उनके स्थान पर इंद्रवीर भाटी रालोद के प्रत्याशी होंगे इंद्रवीर भाटी पूर्व मंत्री तेज सिंह भाटी के बेटे हैं अब जेवर विधानसभा में बीजेपी से धीरेंद्र सिंह, कांग्रेस से मनोज चौधरी, बसपा से नरेंद्र भाटी (डाढ़ा ) , आम आदमी पार्टी से पूनम सिंह चुनाव मैदान में है। जेवर विधानसभा बीजेपी की महत्वपूर्ण सीट है। 2017 में इस सीट पर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए धीरेंद्र सिंह चुनाव लड़े थे और जीते थे 2022 में बीजेपी ने धीरेंद्र सिंह को दोबारा से अपना प्रत्याशी बनाया है । 2017 से पहले यह सीट बसपा के खाते में थी यहां से वेदराम भाटी बसपा के विधायक थे। इन दिनों वे भी बीजेपी में है और जेवर में एयरपोर्ट शिलान्यास के बाद बीजेपी का दबदबा है । ऐसे में बसपा रालोद और कांग्रेस के सामने चुनौती है कि वह बीजेपी के किले में सेंध लगा दे यह आने वाला समय बताएगा । बहरहाल रालोद ने अपना प्रत्याशी बदल कर नई सरगर्मी पैदा कर दी है।
2,105 total views, 2 views today