दादरी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अन्नू खान ने किया चुनाव प्रचार, कहा, अब तक नही था कोई विकल्प
1 min readग्रेटर नोएडा, 23 जनवरी।
दादरी विधानसभा से निर्दलीय विधायक प्रत्याशी अन्नू खान को सोसाइटी निवासियों और क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। रविवार को उन्होंने ग्रेटर नोएडा के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। लोगों ने कहा कि हमारे पास नहीं था कोई विकल्प, अब चुनेगे अपना विधायक ।
निर्दलीय प्रत्याशी अन्नू खान ने आज ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर साइट सी साकीपुर गांव में जाकर जनसंपर्क करके लोगों से वोट मांगे उन्होंने कहा कि गाँव का विकास किए बिना शहर का विकास संभव नही, हम करेगे गाँव का विकास उसके बाद वीवीआइपी होम्स सोसायटी के सोसाइटी प्रतिनिधियों से मुलाकात की उसके बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट कि सेक्टर 3बी आरडब्लूए के पदाधिकारियों के साथ जाकर जनसंपर्क कर वोट मांग कर अपने कार्य को दिखाकर लोगों को एक अच्छा प्रतिनिधि चुनने की सलाह दी, निर्दलीय विधायक प्रत्याशी अन्नू खान ने जनता से अपील की है की एक अच्छा प्रत्याशी को चुने जो आपकी बात हर जगह कह पाए ।
आज साथ मे संतोष वर्मा, उमेश सिंह, सुशील सैनी, आसिम खान, राशिद खान, राहुल यादव, नितिन राणा आदि सदस्य रहे ।
4,393 total views, 2 views today