बायर्स के मुद्दे पर बिल्डरों से लड़ते लड़ते चुनाव मैदान में उतरे अन्नू खान, दादरी की गलियों में घूमे
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 4 फरवरी।
दादरी विधानसभा 62 से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय विधायक प्रत्याशी अन्नू खान ने आज दादरी कस्बे की कालोनियों में घर घर जाकर विकास के नाम पर वोट मांगे और कहा कि आज क्षेत्र में बदलाव की जरूरत है क्योंकि कई वर्षों से क्षेत्र विकास कार्यों के लिए रुका हुआ है उनसे शिक्षा, महंगाई, व्यापार, मूलभूत सुविधाओं जैसे मुद्दों पर वोट मांग रहा हूं ।
निर्दलीय प्रत्याशी अन्नू खान ने आज जुमा के बाद कई मस्जिदों का दौरा किया मस्जिदों में नमाज पढ़ने आए नमाजियों से संपर्क कर उनसे वोट करने की अपील की और मदरसे में जाकर बच्चों से मुलाकात की उनसे कहा कि एक अच्छे और ईमानदार, स्वच्छ छवि वाले प्रत्यासी को चुने जो आपके हमेशा काम आए, हमेशा आपके साथ रहे ।
दादरी की जनता में एक नया जोश दिखा उन्होंने प्रत्याशी का स्वागत किया और कहा कि हम निश्चित तौर पर बदलाव चाहते हैं और एक अच्छा प्रत्याशी चुनेंगे और भारी मतों से जीत आएंगे ।
3,878 total views, 2 views today