प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल जन चौपाल के जरिये नोएडा में लोगों को सम्बोधित किया
1 min readनोएडा, 4 फरवरी।
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के चुनाव के अंतर्गत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पांच जिले मेरठ ,गाजियाबाद अलीगढ़ ,हापुड़ और नोएडा के लोगो और कार्यकर्ताओं को वर्जुअल जन चौपाल के माध्यम से लोगों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जिसके तहत नोएडा विधानसभा के आठों मंडलों में वर्जुअल जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस वर्चुअल जन चौपाल में हर मंडल में मुख्य अतिथि के रूप में स्टेलर ग्रीन पार्क में भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह जी, सेक्टर 12 में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, सेक्टर 77 और गिझौर में ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता और उमेश त्यागी ,हरोला में महिला आयोग आध्यक्षा बिमला बाथम जी, सलारपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक प्रधान, सेक्टर 71 में नॉएडा प्रभारी बसंत त्यागी, गणेश जाटव, सेक्टर 110 में अशोक मोगा, मौजूद रहे। इस पूरी जन चौपाल में क़रीब 5000हज़ार लोग सभी अलग अलग जगह और मंडलों से जुड़े।
जन चौपाल के संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री जी कहा की यह उत्तर प्रदेश का यह चुनाव हिस्ट्री शीटर को बाहर रखने के लिए है और विकास की नई हिस्ट्री बनाने के लिए। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है भाईयो और बहनों यूपी ने अनेक चुनाव देखे और अनेक सरकारें बनाते देखा लेकिन ये चुनाव यूपी का सबसे अलग है ये चुनाव यूपी में शांतितव के लिए है,ये चुआव यूपी में विकास के लिए है, ये चुनाव यूपी में सम्मान और महिलाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए है। यूपी के लोगो ने मन बना लिया है की इस चुनाव में माफियाओं, दगाइयो को, परदे के पीछे रह करके यूपी की सत्ता हथियाने नही देंगे, योगी जी यूपी में कानून की राज्य स्थापित किया है। योगी जी के सरकार पूर्वांचल और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस का काम पूरा हो चुका है,और ये बात भी सही है कि जब प्रयास ईमानदार हो तो काम ऐसे हो असरदार होता है।डबल इंजन की सरकार विकास की उपलब्धि बनाया है,उन्होंने कहा कि इस साल की बजट से और यूपी में विकास की गति में और तेजी आएगा।
इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी, क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, चंदगीराम यादव, उमेश त्यागी, गणेश जाटव, डिंपल आनंद, गिरजा सिंह, राकेश शर्मा, मनीष शर्मा, तन्मय शंकर, चमन अवाना, कल्लू सिंह, गोपाल गौड़, राम मेहर कौशिक, बबलू यादव,अशोक मिश्रा, पंकज झा, लोकेश कश्यप, सूरज पाल राणा, लोकेश यादव, ओमवीर अवाना, रामनिवास यादव, शारदा चतुर्वेदी, प्रशंजित मैत्रा, प्रवीण कुमार झा,अर्पित मिश्रा,नीता बाजपेई, सचिन अंबावत, प्रवेश चौहान, गौरव त्रिपाठी, रवि मिश्रा आदि लोग रहे।
भाजपा प्रत्याशी और विधायक पंकज सिंह ने जनसंपर्क कर लोगों से विकास के मुद्दे पर वोट माँग।
आज जनसंपर्क अभियान के तहत बरोला हेरिटिज स्कूल, महर्षि आश्रम सेक्टर 110, स्टेलर पार्क सेक्टर 44, सेक्टर 18 और सेक्टर 10 में जनमानस से जनसम्पर्क किया।
पंकज सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की समृद्धि विकसित भारत की आधारशिला रखेगी और भविष्य में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था युरोप के अनेक देशों से ज्यादा मजबूत और सुदृढ़ होगी॥ आज मोदी जी एवं योगी जी के नेतृत्व में जिस प्रकार से अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है तथा जिस प्रकार से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण संपन्न हुआ है वह निसंदेह है आने वाले समय में भारत को विश्व की सांस्कृतिक शक्ति के केंद्र के रूप में स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा
4,271 total views, 2 views today