पंखुड़ी पाठक के लिए वोट मांगने पहुंचे सचिन पायलट, कहा- जुमलेबाजों से निजात सिर्फ कांग्रेस ही दिलाएगी
1 min read
नोएडा, 7 फरवरी।
कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों सेक्टर-11, ग्राम-भंगेल, भूडा, नगला, बस्ती और ककराला में में तूफानी जनसंपर्क अभियान किया। इस दौरान लोगों से मिलकर उन्होंने विजयश्री का आशीर्वाद लिया। जनसम्पर्क के दौरान जगह-जगह स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया। उधर सालारपुर में राजस्थान के पूर्व उपमुुुख्ययमंत्री सचिन पायलट ने पंखुड़ी पाठक के पक्ष में जन सम्पर्क कर वोट मांगे।
पंखुड़ी पाठक ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा और अन्य पार्टियों ने मिलकर नोएडा को सिर्फ ठगने का काम किया है। चाहें वह महिलाओं के सुरक्षा का मामला हो, किसानों का मसला हो या नौजवानों के रोजगार से सम्बंधित विषय, हर मोर्चे पर भाजपा सरकार ने लोगों को मायूस ही किया है। साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील किया कि 10 फरवरी को सिर्फ कांग्रेस पार्टी को ही वोट दें क्योंकि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो प्रदेश और नोएडा को इस जुमलेबाज से बचा सकती है। इस मौके पर दिल्ली विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर अमरीश गौतम, महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर, दिनेश अवाना,गगनदीप, राजकुमार भारती, रणबीर भाटी, राजकुमार मोनू, योगेश शर्मा, डॉ सीमा, गीता शर्मा, रामकुमार शर्मा, रोहित सपरा, पीएस रावत, इमरान, अनीश, हरियाणा सेवादल के बिजेंद्र कपूर, सुनीता रानी,नरेंद्र गोच्छी, शमशेर सिंह सहित और अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।
10,129 total views, 2 views today