योगी सरकार की जनसंख्या नीति पर देश भर में बहस शुरू
1 min readविनोद शर्मा,
नई दिल्ली, 13 जुलाई। यूपी में योगी सरकार की नई जनसँख्या नीति जारी होने के बाद राजनीतिक बहस तेज हो गई है। एनडीए में इस मुद्दे पर अंतर्विरोध सामने आने लगे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस पर किसी कानून की जरूरत नही है जबकि बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु सिंह ने योगी की नीति का समर्थन किया है। विश्व हिंदू परिषद ने एक बच्चे की नीति पर आपत्ति की है। यूपी में सपा के सांसद ने तो इसे कुदरत के कार्य मे दखल तक बता दिया। यही नही लोग चीन से सबक लेने की बात कर रहे हैं।
यूपी में योगी सरकार ने जनसँख्या की नीति पर विधि आयोग की रिपोर्ट जारी की है। उसमें एक बच्चे वाले को सरकारी नौकरी और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ देने की बात कही गई है। विश्व हिंदू परिषद के नेता विजय शंकर तिवारी का तर्क है कि एक बच्चे की बजाय 2 बच्चो की नीति हो, एक बच्चे वाली नीति को हटा दिया जाए। देश के पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने योगी की जनसंख्या नीति का समर्थन कर इसे मजबूती देने की कोशिश की है। अभी इस मुद्दे पर आने वाले दिनों में विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया आने वाली है। यह नीति न केवल उत्तर प्रदेश की बल्कि चुनाव वाले राज्यों पर भी असर डालेगी। देर सबेर यह नीति देश भर में लागू करनी पड़ेगी। इस समय हमारे देश की आबादी 130 करोड़ से अधिक है। इससे कृषि क्षेत्र कम होगी। शहरीकरण क्षेत्र बढ़ेगा, स्लम बढ़ेंगे, जल संकट के साथ अन्य संसाधनों पर भी असर होगा। इन सभी मुद्दों पर भी धीरे धीरे बातें बाहर निकल कर आयेगीं।
(Noida khabar.com )
1,502 total views, 2 views today