नेहरू युवा केन्द्र ने दादरी के पाली और दत्तावली में कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम किया
1 min readदादरी, 23 फरवरी।
नेहरू युवा केंद्र गौतम बुध नगर ने बुधवार को nss मिहिर भोज कॉलेज दादरी के संयुक्त तत्वावधान में कैरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम का आयोजन दत्तावली एवं पाली गाँव में किया जिसमें भारतीय वायु सेना के विमान चालक स्क्वाड्रन लीडर अवि राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने nss कैडेट्स और nyk यूथ वालंटियर को अपने व्यक्तिगत अनुभवो के बारे में बताया, सेना में भर्ती होने के अलग अलग ज़रिए के बारे में अवगत करवाया। स्क्वाड्रन लीडर अवि राजपूत ने युवक एवम युवतियों को सेना में अफ़सर बनने के लिए प्रेरित भी किया। अंत में इंटरैक्टिव सेशन के माध्यम से युवा साथी से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया। नेहरू युवा केंद्र गौतम बुध नगर की ज़िला युवा अधिकारी स्निग्धा सिंह ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी करवाए जाएँगे जिससे के वोलेंटियर को प्रेरित हो और देश के लिए कुछ अच्छा काम करे। इस कार्यक्रम में nss प्रोग्राम अधिकारी dr सपना, dr सेवक , दिनेश शर्मा, चेष्ठा चौहान भी मौजूद थे।
6,308 total views, 2 views today