नोएडा में पुलिसकर्मियों की समस्याओं पर अधिकारियों ने की चर्चा
1 min readनोएडा, 25 फरवरी।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त नोएडा द्वारा गुरुवार को सेक्टर 06 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में सम्मेलन आयोजित कर पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं का निस्तारण भी किया गया।
पुलिस उपायुक्त नोएडा व अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा द्वारा सेक्टर 06 स्थित इंदिरा गांधी कला केंन्द्र के आडिटोरियम में सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें नोएडा जोन के पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। सम्मेलन के दौरान उनके द्वारा पुलिसकर्मियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया गया साथ ही अन्य समस्याओं को भी सुनते हुये जल्द समाधान करने हेतु संबंधित को निर्देशित भी किया। सभी पुलिसकर्मियों ने इस मौके पर बहुत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस मौके पर नोएडा जोन के समस्त एसीपी, संबंधित थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी व आरक्षी मौजूद रहे।
7,109 total views, 5 views today