नोएडा खबर

खबर सच के साथ

जेसीबी से चेम्बर चोरी, ट्रेक्टर में लादकर बेचने चले, ग्रेटर नोएडा में 5 चोर गिरफ्तार

1 min read

 

ग्रेटर नोएडा, 28 फरवरी।

थाना बीटा-2 पुलिस ने चोरी करने वाले 05 अभियुक्तों को चोरी के सामान को ट्रैक्टर ट्राली में बेचने ले जाते हुए मय घटना में प्रयुक्त जेसीबी के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा दिनांक 28-02-2022 को अभियुक्त 1. मनीष पुत्र ब्रहम सिंह नि0 ग्राम दिलेरगढ थाना दनकौर हाल पता सिग्मा 2 थाना बीटा 2 ग्रेटर नोएडा 2. पुरन पुत्र रोहन सिंह नि0 ग्राम मोहब्बत पुर थाना खुर्रा जिला मैनपुरी हाल पता बरार्ह मन्दिर गली थाना सुरजपुर, 3. कालीचरण उर्फ राजु पुत्र चन्द्रपाल नि0 ग्राम कदर थाना पहांसु जिला बुरन्दशहर हाल पता मेम्बर नागर का मकान ऐच्छर 4. सफी अहमद पुत्र दानिश अली नि0 ग्राम इत्रोस करगढी नोके वरपेटा आसाम हाल पता कासना जेसीबी कम्पनी के सामने थाना कासना 5. खालिद पुत्र शरीफ नि0 छपरावत थाना गुलावटी जिला बुलन्दशहर हाल पता कुलेसरा बाबा मोहनराम का मन्दिर थाना ईकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर को मय चोरी किये हुए 2 चैम्बर (रिलाइंस जियो कम्पनी के) लोहा चोरी करने में प्रयोग किये जाने वाला ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी मशीन के साथ ऐच्छर टी पाइन्ट के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है ।

घटना का विवरण
अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर हैं जो अपने सह अभियुक्त विपिन निवासी बिरोंडा जो कि सुपरवाइजर का काम करता है जिसके द्वारा आपराधिक षडयंत्र कर अपने पकडे गये साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर दिनांक 23-02-2022 को एक जियो रिलायंस का एक चैम्बर एंकाकी इनक्लेव पी-1 नीयर दिल्ली पुलिस सोसाइटी के पास से तथा एक अन्य चैम्बर थाना नालेजपार्क क्षेत्र से जेसीबी की मदद से चोरी किये थे। जिनको अभियुक्त आज ट्रैक्टर ट्राली में लाद कर बेचने हेतु ले जा रहे थे जिनको मुखबिर खास की सूचना पर चोरी किये चैम्बर लोहा को ट्रैक्टर ट्राली में बेचने ले जाते समय ऐच्छर टी पाइन्ट सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्तगण से पूछताछ में चोरी करने में जेसीबी का प्रयोग किये जाने की बात प्रकाश में आने पर जेसीबी को भी पुलिस के कब्जे में लिया गया है। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित एक सह-अभियुक्त विपिन जो बिरोंडा का रहने वाला है अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. मनीष पुत्र ब्रहम सिंह नि0 ग्राम दिलेरगढ थाना दनकौर हाल पता सिग्मा 2 थाना बीटा 2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. पुरन पुत्र रोहन सिंह नि0 ग्राम मोहब्बत पुर थाना खुर्रा जिला मैनपुरी हाल पता बरार्ह मन्दिर गली थाना सुरजपुर, गौतमबुद्धनगर
3. कालीचरण उर्फ राजु पुत्र चन्द्रपाल नि0 ग्राम कदर थाना पहांसु जिला बुरन्दशहर हाल पता मेम्बर नागर का मकान ऐच्छर
4. सफी अहमद पुत्र दानिश अली नि0 ग्राम इत्रोस करगढी नोके वरपेटा आसाम हाल पता कासना जेसीबी कम्पनी के सामने थाना कासना गौतमबुद्धनगर
5. खालिद पुत्र शरीफ नि0 छपरावत थाना गुलावटी जिला बुलन्दशहर हाल पता कुलेसरा बाबा मोहनराम का मन्दिर थाना ईकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर

बरामदगी का विवरण
1. घटना में प्रयुक्त जेसीबी
2. घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्राली
3. चोरी किये गये रिलायंस जियो कम्पनी के दो चैम्बर लोहा ( एक चैम्बर का थाना थाना बीटा-2 क्षेत्र से व दूसरा थाना नालेजपार्क क्षेत्र से चोरी किया हुआ

 3,782 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.