गौतमबुद्धनगर में डीएम ने यूक्रेन में फंसे नागरिकों को वापस लाने की मुहिम तेज की, अधिकारियों के नम्बर जनता के साथ शेयर किए
1 min readगौतमबुद्धनगर, 28 फरवरी।
जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने जिले के सभी नागरिकों को जानकारी दी है कि यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों (विद्यार्थियों व अन्य लोगों को सम्भावित मदद पहुंचाने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है। ऐसे में सभी जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर अपनो की जानकारी शेयर करें। इसके लिए हर तहसील में अधिकारियों को नामित किया गया है।
जिले के नोडल अफसर व अपर जिलाधिकारी बलराम सिंह ने बताया कि तहसील से संबंधित विद्यार्थियों / व्यक्तियों, जो कि यूक्रेन में निवास कर रहे हैं, से संबंधित सूचना अपनी तहसील के उपजिलाधिकारियों / डिप्टी कलेक्टर्स को देने का कष्ट करें। जनपद गौतमबुद्धनगर के उपजिलाधिकारियों/ डिप्टी कलेक्टर्स के नाम पदनाम व मोबाईल नम्बर इस प्रकार हैं।
1. श्री अंकित कुमार उपजिलाधिकारी, सदर गौतमबुद्धनगर (8299138374)
2. श्री आलोक कुमार गुप्ता, उपजिलाधिकारी, दादरी, गौतमबुद्धनगर (9927760215)
3. श्री रजनीकांत, उपजिलाधिकारी, जेवर, गौतमबुद्धनगर ( 9759126838)
4. श्री धर्मेन्द्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट नौएडा, गौतमबुद्धनगर (9084053638)
5. श्री अंकित कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर गौतमबुद्धनगर (8285179367)
23,322 total views, 2 views today