नोएडा में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, 2 युवतियों को रेस्क्यू किया गया
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 21 मार्च।
थाना ए0एच0टी0यू0 पुलिस गौतमबुद्धनगर द्वारा ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से अनैतिक देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 युवतियों को रेस्क्यू किया गया व कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल, 01 मोबाइल फोन व 3310 रूपये नगद बरामद।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 21 मार्च को थाना ए0एच0टी0यू0 पुलिस गौतमबुद्धनगर द्वारा ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से अनैतिक देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 01 अभियुक्त राजेश पुत्र प्यारेलाल निवासी स्थाईपता- महरौली, थाना कविनगर, जनपद गाजियाबाद वर्तमान पता-एक्सिस एटीएम के पास, कासना, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश को थाना क्षेत्र के गेस्ट हाऊस ए-94, सेक्टर-23, नोएडा के सामने से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल रजि0 नं0 यूपी 16 सीके 4734 हीरो डिलक्स, एक मोबाइल फोन विवो कम्पनी, तथा 3310 रूपये नकद बरामद हुए है। मौके से 02 युवतियां को रेस्क्यू किया गया है जिनपर दबाव बनाकर अभियुक्त द्वारा अनैतिक कार्य करवाया जाता था। युक्त दोनों युवतियों को सखी वन स्टोप सेंटर भिजवाया जा रहा है।
अभियुक्त द्वारा बताया गया वह इंटरनेट एवं वाहट्सएप नम्बर के माध्यम से जनता के लोगों से बात करता है तथा डील होने पर गाड़ी के माध्यम से लड़कियों को होटल,गैस्ट हाउस, कोठी ,मकान आदि स्थलों पर पहुचाँता है तथा ग्राहकों से मोटी रकम वसूलता है।
5,011 total views, 2 views today