नोएडा के शहीद भगत सिंह पार्क में बलिदान दिवस मनाया गया, गूंजे देशभक्ति के लोकगीत
1 min read
नोएडा, 23 मार्च।
शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरू एवं शहीद सुखदेव एंव अन्य शहीदों की याद में नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन एंव नौएडा एम्पलाईज एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से शहीद भगत सिंह पार्क सैक्टर-150 में बलिदान दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम विधि विधान से हवन का आयोजन किया गया जिसमें नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन, सांसद गौतमबुद्ध नगर डा० महेश शर्मा जी नौएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी, नौएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौ० कुशल पाल एंव प्राधिकरण के अधिकारियों ने भाग लिया उसके उपरांत सभी ने दीप प्रज्जवलित कर शहीदों को नमन कर पुष्प अर्पित किये तत्पश्चात् प्रसिद्ध गायक श्री बृहमपाल नागर जी द्वारा शहीदों की याद में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।
इस अवसर पर एनईए अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन जी ने उपस्थित सभी अधिकारीगण एव समस्त जनता का आभार व्यक्त किया। श्री विपिन कुमार मल्हन जी ने कहा कि आज के ही दिन शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरू एंव शहीद सुखदेव इतनी कम आयु में अपने देश के लिए शहीद हो गये मैं इन्हें शत्-शत् नमन करता हूँ हमें इन वीर शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूलना चाहिए ।
इस अवसर पर एन0ई०ए० अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन, महासचिव श्री वी०के०सेठ, वरि० उपाध्यक्ष श्री राकेश कोहली, श्री धर्मवीर शर्मा श्री मुकेश कक्कड, उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह, मौ० इरशाद, श्री सुधीर श्रीवास्तव, सह कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा, सचिव आलोक गुप्ता, श्री कमल कुमार श्री राहुल नैययर, श्री राजन खुराना, श्री विरेन्द्र नरूला, श्री मयंक गुप्ता, नौएडा एम्पलाईज एसोसिएशन के अध्यक्ष कुशलपाल व अन्य पदाधिकारी के साथ नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना, अखिल शर्मा, अशोक शर्मा, हरिदत्त शर्मा, काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।
9,763 total views, 4 views today