नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा को स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर वन बनाने की मुहिम, 2 अप्रैल से दो महीने तक चलेगा सफाईगिरी अभियान

1 min read

नोएडा, 24 मार्च।

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने 2 अप्रैल से पूरे शहर के सेक्टरों में हर शनिवार को सफाईगिरी कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं साथ ही एक सूची जारी की गई है जिसमें अगले 2 महीने तक हर शनिवार को सेक्टर का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है। इसमे जल, सिविल, विद्युत एवं यांत्रिकी के साथ ही उद्यान विभाग के अधिकारी रहेंगे। यह नोएडा आपके द्वार की तर्ज पर शुरू किया जा रहा है। फोनरवा ने इसके लिए सीईओ नोएडा रितु माहेश्वरी जी का आभार व्यक्त किया है।

सीईओ नोएडा द्वारा जारी पत्र के अनुसार नोएडा प्राधिकरण एवं नौएडा क्षेत्र के निवासियों की सहभागिता से नौएडा की साफ-सफाई, अन्य मूलभूत समस्याओं के निस्तारण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाये जाने हेतु नौएडा की आर.डब्लू.ए./ निवासियों को सम्मिलित करते हुये उनके नैतिक दायित्वों के निर्वहन एवं मौलिक अधिकारों के संरक्षण हेतु स्वच्छता से क्षेत्र के सर्वागीण विकास में सहयोग प्राप्त करने तथा प्राधिकरण के साथ कदम से कदम मिलाकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नौएडा को शीर्ष स्थल पर स्थापित कराये जाने हेतु दिनांक 02.04.2022 से “सफाईगिरी” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वर्तमान में सफाईगिरी का आगामी दो माह का कार्यक्रम पत्र के साथ जारी किया जा रहा है। इस हेतु नौएडा के अधिकारियों/कर्मचारियों को निम्न निर्देश दिये जाते हैं।

1. स्वच्छता सर्वेक्षण में नौएडा को सर्वोच्च स्थान दिलाने हेतु प्राधिकरण के अधिकारीगण प्राधिकरण कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत दी गयी जिम्मेदारियों के साथ किये जा रहे कार्यों की भांति अवकाश (शनिवार) के दिनों में आरडब्लू०ए० एवं अन्य के साथ प्रातः 08.00 बजे से 10.00 बजे तक क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। इस हेतु चार टीमें अलग-अलग सैक्टर में भ्रमण करेंगी। इस सम्बन्ध में सैक्टरवार कार्यक्रम आयोजित किये जाने का आगामी दो माह का रोस्टर एवं रिपोटिंग का प्रारूप कार्यालय आदेश के साथ संलग्न है।

2. प्रत्येक टीम में नौएडा के सभी विभाग जन स्वास्थ्य, सिविल, जल, उद्यान, एवं विधुत यांत्रिकी विभाग के सम्बन्धित कर्मचारी एवं संविदाकार सभी प्रकार की मशीनरी के साथ उपस्थित रहेंगे। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाली, सड़क आदि की साफ-सफाई का कार्य तथा स्वच्छता की शपथ दिलायी जायेगी, सिविल विभाग स्थलपर अपेक्षित अनुरक्षण एवं अतिक्रमण उन्मूलन का कार्य कराया जायेगा, जल विभाग द्वारा जल तथा सीवेज से सम्बन्धित कार्य का निस्तारण कराया जायेगा, उद्यान विभाग द्वारा ग्रीन बैल्ट एवं पाकों में उद्यानीकरण/सौन्दर्यीकरण तथा पार्कों में लगे झूले/ओपेन जिम से सम्बन्धित कार्य का अनुरक्षण कराया जायेगा, विधुत एवं याँत्रिकी विभाग द्वारा एल0ई0डी0 लाईट एवं अन्य विद्युत से सम्बन्धित कार्य को कराया जायेगा। प्रधान महाप्रबन्धक, विशेष कार्याधिकारी (आई/टी) एवं महाप्रबंधक (सिविल) द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा।

3. जन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आर0डब्लू०ए० के साथ मिलकर शुरूआती घंटों में सबके साथ मिलकर Plogging (combination of jogging with picking up litter) हेतु श्रमदान करेंगे, सभी अपने साथ एक बैग रखेंगे जिसमें कूड़ा, प्लास्टिक आदि एकत्रित कर उसका पर्यावरण अनुकूल निस्तारण करायेंगे। 4. आर.डब्लू.ए. द्वारा सुझाई गई कमियां तथा मौके पर मिली कमियों को अल्पकालिक एवं दीर्घकालीन में बांटकर उनके निस्तारण हेतु उसी दिन से कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी तथा अगले 5 दिनों में सभी अल्पकालीन कमियों को ठीक किया जायेगा तथा दीर्घ कालीन कमियों के निस्तारण हेतु कार्ययोजना बनायी जायेगी। नौएडा प्राधिकरण की संपूर्ण टीम शुक्रवार को पुनः इस क्षेत्र का दौरा करेगी तथा आर.डब्लू.ए. द्वारा बतायी गई कमियों एवं स्वयं पाई गई कमियों के निस्तारण की समीक्षा करेंगे। अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्राधिकरण एवं जन सहभागिता से प्रायोजित इस “सफाईगिरी” कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु किसी भी समय औचक निरीक्षण किया जायेगा।
5. लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के बारे में जानकारी दी जायेगी तथा जन स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाते हुये कचरे के पर्यावरण अनुकूल निस्तारण कराये जाने हेतु गीले एवं सूखे कचरे को पृथक-पृथक कर वेण्डर को दिये जाने हेतु प्रेरित किया जायेगा।

6. सभी नागरिकों से अनुरोध किया जायेगा कि कृपया इस “सफाईगिरी” कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पुनीत योगदान दें तथा एक सजग नागरिक की भांति प्राधिकरण के प्रयासों में आ रही कमियों को रिपोर्ट करें। नौएडा को हरित नौएडा एवं स्वच्छ नौएडा बनाकर देश के शीर्ष स्थान पर स्थापित किये जाने हेतु स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में अपना सकारात्मक मत दें।

सीईओ नोएडा ने समस्त विभागाध्यक्षों से अपेक्षा की है कि “सफाईगिरी” कार्यक्रम के सफलतापूर्वक निष्पादन हेतु आपस में सामंजस्य स्थापित कर संयुक्त रूप से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

 16,315 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.