सांसद डॉ महेश शर्मा ने तीरंदाज सौरभ प्रसाद के धनुष खरीदने को सौंपा 1.30 लाख का चेक
1 min readनोएडा, 15 अप्रैल।
गौतम बुद्ध नगर सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा जी ने अपने कैंप कार्यालय में प्रवेश सतर के तीरंदाज सौरभ प्रसाद निवासी सेक्टर 20 को एक नया धनुष के लिए आर्थिक सहायता राशि देने का आश्वासन दिया था उसके मद्देनजर उसको बुलाकर रूपये 1.30 लाख का चेक सौपा। जिससे प्रतिभावान खिलाड़ी का खेल जगत में भविष्य उज्जवल हो। चेक प्राप्ति के उपरांत सौरभ प्रसाद व उसके पिताजी ने सांसद जी का आभार प्रकट किया और कहा कि आपका योगदान मेरे लिए बहुमूल्य है।
डा. शर्मा ने कहा कि सौरभ प्रसाद को आगे बढ़ाने के लिए भविष्य में अन्य लोगों से भी सहयोग/सहायता करने का आश्वासन दिया। जिससे अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ा सकें और अपने प्रवेश एवं जिले का नाम रोशन करें। माननीय सांसद जी ने सौरभ प्रसाद के उज्जवल भविष्य की कामना की।
13,405 total views, 2 views today