अग्निशमन सेवा सप्ताह में गौतमबुद्धनगर जिले में फायर डिपार्टमेंट ने मॉक ड्रिल शुरू की
1 min readगौतमबुद्धनगर, 15 अप्रैल।
अग्निशमन सेवा सप्ताह के दूसरे दिन शुक्रवार को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के समस्त फायर स्टेशन क्षेत्रों में अग्नि से सुरक्षा के दृष्टिगत व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए विभिन्न संस्थानों में मॉक ड्रिल और निष्क्रमण ड्रिल कराया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक मेरठ श्री अमन शर्मा और सीएफओ गौतमबुद्धनगर श्री अरुण कुमार सिंह द्वारा होटल रैडिसन ग्रेटर नोएडा और यथार्थ हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा वेस्ट और मैक्स हॉस्पिटल नोएडा में उपस्थित रहकर ड्रिल कराते हुए व्याख्यान दिया गया। इसके अतिरिक्त सीएफओ के निकट पर्यवेक्षण में निम्न स्थानों पर प्रचार-प्रसार किया गया
1-फायर स्टेशन फेज-प्रथम, नोएडा द्वारा सैक्टर-02, सैक्टर-15, सैक्टर-16, सैक्टर-18 एवं इन सैक्टरों के मैट्रो स्टेशन, मैक्स हॉस्पिटल, सैक्टर-35 रोडवेज बस अडडा एवं अन्य सार्वजनिक स्थानेां पर अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी प्रचार-प्रसार करते हुए जन-जागरण किया गया।
2-फायर स्टेशन फेज-द्वितीय नोएडा द्वारा हास्पिटल एवं औद्योगिक भवनों में निरीक्षण एवं अग्निशमन सम्बन्धी प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
3-फायर स्टेशन एक्सप्रेस-वे द्वारा व्यावसायिक भवन मैसर्स एस0के0 जैन, प्लाट नं0-13ए, सैक्टर-132 में समय 12ः00 बजे तथा बहुमंजिले आवासीय भवन मैसर्स जे0पी0 इन्फ्राटेक लि0, प्लाट नं0 बी-38, सैक्टर-134, नोएडा टावर नं0-के0एम0-01 से 04 तक में 13ः00 बजे प्रचार-प्रसार एवं प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
4-फायर स्टेशन नाॅलेज पार्क द्वारा समय 12ः30 बजे अंसल प्लाजा माॅल में प्रचार-प्रसार किया जायेगा तथा जन-सामान्य को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
5-फायर स्टेशन फेज-तृतीय, नोएडा द्वारा बजहुमंजिला आवासीय भवन मैसर्स क्लियो काउण्टी, प्लाट नं0-जीएच-02, सैक्टर-121, नोएडा का समय दोपहर 02ः00 बजे निरीक्षण/डिमास्ट्रेशन/माॅक ड्रिल एवं प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
6-फायर स्टेशन ईकोटेक-तृतीय, ग्रेटर नोएडा द्वारा यथार्थ हास्पिटल गे्रटर नोएडा वेस्ट में प्रशिक्षण एवं ड्रिल तथा फायर स्टेशन क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्रुप हाउसिंग सोसायटी का निरीक्षण/प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
7-फायर स्टेशन सैक्टर-58 द्वारा मैसर्स सी0टी0ए0 अप्रेल्स, प्लाट नं0-सी-23, सैक्टर-58 एवं मैसर्स अमन एक्सपोर्ट प्लाट नं0-ए-78, सैक्टर-57 का निरीक्षण/प्रशिक्षण एवं माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया।
8-फायर स्टेशन सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा द्वारा फायर स्टेशन क्षेत्रांतर्गत बजुमंजिला भवनों का निरीक्षण/प्रशिक्षण किया गया।
9-फायर स्टेशन ईकोटेक-प्रथम ग्रेटर नोएडा द्वारा कस्बा दनकौर ग्रामीण क्षेत्र, मंडी शयामनगर एवं बिलासपुर ग्रामीण क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा के प्रति जन-जागरण करते हुए प्रचार-प्रसार किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रमों के अतिरिक्त श्री अमन शर्मा उपनिदेशक फायर सर्विस मेरठ/सहारनपुर परिक्षेत्र, श्री अरुण कुमार सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौतमबुद्धनगर द्वारा यथार्थ हास्पिटल ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रेडिसन ब्लू होटल ग्रेटर नोएडा, मैक्स हाॅस्पिटल ग्रेटर नोएडा में प्रशिक्षण, जन-जागरण का आयोजन करते हुए लोगों को संबोधित किया गया।
6,801 total views, 2 views today