यमुना एक्सप्रेसवे व सड़क किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करते थे, तीन बदमाश गिरफ्तार, गाड़ी में फिट कराया था अतिरिक्त टैंक
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 19 अप्रैल।
गौतमबुद्धनगर जिले के थाना रबूपुरा पुलिस ने गाड़ियों में से डीजल चोरी करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 4 बाल्टी, 1 प्लास्टिक का गैलन, 1कीप, 3 प्लास्टिक के पाइप, 1अवैध चाकू, 1 तमंचा 315 बोर व 4 जिन्दा कारतूस,01 बङा पेचकस,01 टाटा डीसीएम बरामद की है।
गौतमबुद्धनगर पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 19 अप्रैल को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा गाडियों में से डीजल चोरी करने वाले अभियुक्तों 1. हसनू पुत्र उमर मौहम्मद निवासी ग्राम मेहन्दीपुर थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर 2. अफजाल पुत्र फैज मौहम्मद निवासी ग्राम खलसिया थाना कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर 3. नदीम पुत्र इन्साद निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जिला हापुङ को फलैदा कट यमुना एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से कब्जे से 04 बाल्टी, 01 प्लास्टिक का गैलन, 01कीप, 03 प्लास्टिक के पाइप, 01अवैध चाकू, 01 तमंचा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस,01 बङा पेचकस, 01 टाटा डीसिएम बरामद।
ऐसे करते थे डीजल की चोरी
अभियुक्तों द्वारा, रात्रि के समय जो वाहन चालक/ट्रक चालक आराम करने के लिये अपने ट्रक खडे कर आराम करने लगते है उनके वाहनों से अभियुक्तों द्वारा डीजल चोरी करने का कार्य किया जाता था यदि इनके चोरी करते समय चालक जाग जाये तो उनको तमंचे आदि से डरा धमका देते थे। अभियुक्तों द्वारा अपने डीसीएम में चोरी किये गये तेल को रखने के लिये अलग से 1000 लीटर का अतिरिक्त टैंक फिट करा रखा था।
2,175 total views, 2 views today