योगी सरकार के 100 दिन में पूरे होने वाले प्रॉजेक्ट का नोएडा प्राधिकरण में प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने किया निरीक्षण
1 min readनोएडा, 24 अप्रैल।
नौएडा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के दृष्टिगत नौएडा प्राधिकरण द्वारा प्रगतिरत विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्वक एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 24.04.2022 को रविवार अवकश के दिन नौएडा के पी.जी.एम. श्री राजीव त्यागी द्वारा एक्सप्रेस-वे पर कोण्डली ग्राम के समीप निर्माणाधीन अण्डरपास एवं सैक्टर-168 में निर्माणाधीन एस.टी.पी. का औचक निरीक्षण किया गया ।
विदित हो कि प्रदेश सरकार के गठन के उपरान्त विभिन्न परियोजनाओं को 100 दिनों में पूर्ण किये जाने हेतु सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है, जिसके दृष्टिगत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार उपरोक्त परियोजनाओं को पूर्ण किये जाने के दृष्टिगत आज रविवार को अवकाश के दिन प्रधान महाप्रबन्धक, नौएडा प्राधिकरण द्वारा परियोजनाओं का निरीक्षण किया गया।
नौएडा-ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेस-वे के चैनेज 19.400 पर ग्राम कोण्डली के समीप निर्माणाधीन अण्डरपास परियोजना निरीक्षण के दौरान परियोजना से सम्बन्धित अभियन्तागण, संविदाकार एवं परियोजना के परामर्शदाता भी उपस्थित थे। परियोजना के संविदाकार को निर्देशित किया गया कि परियोजना पर पर्याप्त मैनपावर तैनात करते हुए अच्छी प्लानिंग के साथ कार्य को सम्पादित कराया जाये तथा निर्धारित लक्ष्य के अन्तर्गत ही कार्य पूर्ण कराया जाये, ताकि उक्त अण्डरपास निर्धारित लक्ष्य अर्थात 30 जून से पहले पूर्ण किया जा सके। वर्तमान में परियोजना का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।
3,505 total views, 2 views today