जेवर में 220 केवी का बिजलीघर जून 22 तक तैयार हो जाएगा-धीरेन्द्र सिंह
1 min readजेवर, 24 अप्रैल।
दशकों से जेवर विधानसभा को जिस 220 केवी के बिजली घर का इंतजार था, वह जून 2022 में जनता को समर्पित हो जाएगा।
यह बात जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने रविवार को उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के साथ यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बन रहे बिजली घर का निरीक्षण करते हुए कहे।
जैसा कि विदित ही है कि जेवर विधानसभा की विद्युत आपूर्ति जनपद अलीगढ़ के उसरह बिजली घर व जनपद बुलंदशहर के खुर्जा स्थित धरपा बिजली घर से होती है। सिंचाई व गर्मी के सीजन में जेवर क्षेत्र के लोगों को विधुत संबंधित समस्याओं का सामना विगत वर्षों से करना पड़ रहा है।
इसी को देखते हुए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर क्षेत्र में सन 2019 में 220 केवी का बिजली घर बनाये जाने की पैरवी की तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की घोषणा के तहत इस बिजली घर का निर्माण हुआ। एक समय तो ऐसा भी आया था कि बिजली घर के लिए सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं हो पाई थी, तब जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अरूण वीर सिंह से वार्ता की, तब जाकर बिजली घर बनाये जाने हेतु निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराई। उपरोक्त बिजली घर का शिलान्यास भी संयुक्त रूप से जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह व यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अरूण वीर सिंह ने विधिवत किया था।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि गर्मी का मौसम व धान की रोपाई आरम्भ होने वाली है। इसी को देखते हुए, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिशासी अभियंता श्री पुनीत गुप्ता, अधीक्षण अभियंता श्री रामपाल सिंह, उपखंड अधिकारी श्री देवेन्द्र गुप्ता के साथ बिजली घर को चालू किये जाने की समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर हाल में माह जून 2022 तक यह बिजली घर क्षेत्र को बिजली आपूर्ति करना सुनिश्चित करे।
2,341 total views, 2 views today