नोएडा सेक्टर 34 में चली सफाईगिरी , देश मे नम्बर वन का संकल्प
1 min readनोएडा, 30 अप्रैल।
शनिवार को नोएडा प्राधिकरण के सफाईगिरी कार्यक्रम के अंतर्गत सेक्टर-34 में सफाईगिरी कार्यक्रम आयोजित हुआ,जिसमें वरिष्ठ परियोजना अभियंता एस सी मिश्रा द्वारा सेक्टर-34 निवासियों को स्वच्छता शपथ दिलाने के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में अपना फीडबैक देकर नोएडा को पूरे देश में प्रथम स्थान पर लाने की अपील की, कार्यक्रम में म्यूजिक फैक्ट्री संस्था के बच्चों ने बैंड एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गीले-सूखे कूड़े को अलग करने एवं स्वच्छता का संदेश दिया ।
फेडरेशन आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन एवं महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने सेक्टर-34 की मुख्य समस्याओं से प्राधिकरण अधिकारियों को अवगत कराया,उपस्थित अधिकारियों द्वारा समस्याओं के समाधान हेतू पूर्ण रूप से आश्वस्त किया गया
इस दौरान नोएडा प्राधिकरण से वरिष्ठ परियोजना अभियंता जन-स्वास्थ्य एस सी मिश्रा, वर्क-सर्किल-5 वरिष्ठ प्रबंधक रमेशचंद्र,जल-सीवर वरिष्ठ प्रबंधक सतेंद्र गिरी,उप-निदेशक उधान आनंद मोहन सिंह सहित काफी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
आरडब्ल्यूए से अध्यक्ष के के जैन,महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार,सुधीर चौधरी,बी के सिन्हा,कुलदीप मुंशी,जगदीश जोशी,दीपक माथुर, एम सी भारद्वाज,राजेश गिरधर आदि सहित काफी निवासीगण भी उपस्थित रहे।
2,368 total views, 2 views today