नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा प्राधिकरण के सफ़ाईगिरी अभियान में स्वच्छता की शपथ

1 min read

नोएडा, 30 अप्रैल।

नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के निर्देश पर शनिवार को सैक्टर-27, 34, 93ए एवं सैक्टर-110 में सफाईगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नौएडा प्राधिकरण के विभिन्न विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों एवं सैक्टरवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई तथा सैक्टरों एवं ग्रामों में प्लॉगिंग भी की गई। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुना गया, जिसमें से कुछ समस्याओं को तत्काल निस्तारित किया गया तथा कुछ समस्याओं को नोट करके सम्बन्धित विभाग को अवगत कर दूर कराया जायेगा। कार्यक्रम में म्यूजिक फैक्ट्री के प्रतिभाशाली पढ़ने वाले बच्चों की टीम द्वारा सैक्टरों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शहरवासियों को अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने, सूखे व गीले कचरे को पृथक पृथक कूड़ेदान में रखने तथा पॉलिथीन का प्रयोग न करने का संदेश दिया गया, डोर टू डोर कलेक्शन का कार्य भी देखा गया साथ ही लोगों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नौएडा के प्रतिभाग करने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न सैक्टरों में किया गया, जिसमें सैक्टर-27 में श्री इन्दु प्रकाश सिंह, विशेष कार्याधिकारी श्री विजय रावल, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा० ) – 1, श्री महेन्द्र प्रकाश निर्देशक (उद्यान) -1 श्री संजय पराशर, वरिष्ठ प्रबन्धक (जल) – 1. श्री हरिओम चौधरी, प्रबन्धक (वर्क सर्किल) 2. श्री एल० पी० शर्मा अवर अभियन्ता (वि० / यॉ०) -2 श्री गोपाल कृष्ण शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक (जन स्वा० ) – 1. श्री योगेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष, फोनरवा, श्री राजीव गर्ग, अध्यक्ष, RWA Sec-27, नौएडा एवं अन्य सैक्टर प्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

सैक्टर-34 में श्री एस०सी० मिश्रा, वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता (जन स्वा० ), श्री आनन्द मोहन, निदेशक ( उद्यान ) 2. श्री सत्येन्द्र गिरी, वरिष्ठ प्रबंधक (जल) – 11 श्री अरविन्द कुमार, प्रबंधक (वर्क सर्किल)–5, श्री प्रेम शंकर, अवर अभियन्ता (वि0 / यॉ0 ) – 3 श्री मदनपाल, सहायक प्रबन्धक ( उद्यान ) 2. श्री महेश चौहान, अवर अभियन्ता (जल) – 2, श्री राजेश कुमार, अवर अभियन्ता (वर्क सर्किल) – 5, श्री अरूण झा, स्वास्थ्य निरीक्षक (जन स्वा० ) 2 डॉ० एस०के० सिंघल, अध्यक्ष RWA Sec-34, श्री के०के० जैन, उपाध्यक्ष, फोनरवा एवं अन्य सैक्टर प्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

सैक्टर-93ए में श्री आर0के0 शर्मा, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा० ) – 11. श्री राजेन्द्र सिंह, उप निदेशक ( उद्यान) 3. श्री रोहित सिंह, प्रबन्धक (वर्क सर्किल) 8. श्री राजेश कुमार, प्रबंधक (जल) – 3 श्री वैभव गुप्ता, अवर अभियन्ता (वि० / यॉ०) – 1 श्री राकेश कुमार भाटी, स्वास्थ्य निरीक्षक (जन स्वा० ) 2, श्री रजनिश नन्दन अध्यक्ष, RWA Sec-93, श्री जियालाल शर्मा, उपाध्यक्ष, RWA Sec-93 श्री पंकज द्विवेदी, सचिव, RWA Sec-93, डॉ० सोनू सिंह माहसचिव, RWA Sec-93, श्री उमाशंकर सदस्य, RWA Sec 93 एवं सैक्टर के प्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। M/s HCL Foundation द्वारा सैक्टर-135 में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से सैक्टर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

सैक्टर-110 में श्री अमित कुमार, सहायक प्रबंधक (जल) – 1, श्री ज्ञानेन्द्र, सहायक प्रबन्धक (उद्यान) – 3. श्री अतुल कुमार, प्रबन्धक (जल). श्री विष्णुदयाल, सहायक प्रबन्धक (वर्क सर्किल) 8. श्री उमेश कुमार, अवर अभियन्ता (वि० / यॉ०) – 1. श्री वाई०के० हरिश, स्वास्थ्य निरीक्षक ( जन स्वा० ) – 2 श्री जे०पी० मण्डल अध्यक्ष, RWA See- 110. श्री संजय गुप्ता, श्री बिपिन चौधरी, श्री नवाब चौधरी, सदस्य, RWA Sec-110, एवं सैक्टर के प्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में मैसर्स गाईडेड फोर्चून सेवा समिति (NGO) द्वारा प्रतिभाग किया गया। मैसर्स गाईडेड फोर्चून सेवा समिति द्वारा एवं नौएडा प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में शहरवासियों को अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने सूखे व गीले कचरे को पृथक-पृथक कूडेदान में रखने तथा पॉलीथीन का प्रयोग न करने का संदेश दिया गया साथ ही लोगों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में प्रतिभाग करने का संदेश भी दिया गया एवं सफाई गिरी में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को स्वच्छता ऐप डाऊनलोड कराया गया तथा प्रतिभागियों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 सम्बन्धी अपना महत्वपूर्ण Feed Back भी दिया गया।

 5,148 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.