ग्रेटर नोएडा में गलगोटिया विश्वविद्यालय के 5 छात्रों को अज्ञात कार ने टक्कर मारी, एक छात्र की मौत, 4 घायल
1 min readग्रेटर नोएडा, 1 मई।
ग्रेटर नोएडा में 30 अप्रैल की रात्रि करीब 11ः00 बजे थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत रेयान गोल चक्कर के पास एक अज्ञात कार सवार द्वारा टहल रहे 05 स्टूडेंट को टक्कर मार दी गई जिसमें आयुष शर्मा उम्र 23 वर्ष की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार अन्य घायल 04 छात्रों 1.अंजली, 2.ईशा, 3.वैष्णवी व 4.आदित्य का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उक्त सभी गलगौटिया यूनिवर्सिटी के छात्र थे। पुलिस द्वारा मृतक छात्र के शव का पंचायतनामा भर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। सभी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
3,297 total views, 2 views today