सोलर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में भारत की एक दशक में लंबी छलांग,मोदी सरकार में बीस गुना बढ़ी
1 min read-मोदी राज में बीस गुना बढ़ा सौर ऊर्जा का उत्पादन
-रंजन तोमर की आरटीआई से बड़ा खुलासा ,
-11 से 52438 मेगावाट पहुंचा उत्पादन
नोएडा, 10 मई।
शहर के समाजसेवी एवं अधिवक्ता श्री रंजन तोमर की आरटीआई से बड़ा खुलासा हुआ है , पृथ्वी को जलवायु परिवर्तन से बचाने में महत्वपुर्ण सौर ऊर्जा का उत्पादन देश भर में ज़ोर पकड़ रहा है , इसका पूरा श्रेय केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जाता है , जिसका प्रमाण एक आरटीआई के माध्यम से प्राप्त हुआ है , जो श्री तोमर ने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में दायर की थी और जिसके जवाब में कई बातें सामने आई हैं।
सर्वप्रथम तो यह कि 2010 तक भारत मात्र 11 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन करता था जो की आज के मुकाबले कहीं नहीं ठहरती। 2010 -11 में सालाना 25 मेगावाट उत्पादन बढ़ने से यह संख्या 36 मेगावाट हो गई , 2011 -12 में 994 मेगावाट उत्पादन बढ़ा और कुल उत्पादन 1030 हो गया , 2012 -13 में 656 मेगावाट उत्पादन बढ़ कर 1686 तक पंहुचा , फिर 2013 -14 में 945 . 9 बढ़कर 2631 . 9 हो गया , वहीँ 2014 -15 में जिस वर्ष मोदी सरकार बनी उत्पादन उस वर्ष 1112 . 7 होकर कुल 3743 . 97 मेगावाट हो गया , इसके बाद यह आंकड़ा बढ़ने लगा , 2015 -16 में जहाँ 3018 . 88 मेगावाट बिजली उत्पादन बढ़ा और कुल 6762 . 853 मेगावाट तक जा पहुंचा। 2016 -17 में 5526 मेगावाट बढ़कर 12289 तक जा पहुंचा , 2017 -18 में 9363 मेगावाट उत्पादन बढ़ा और कुल उत्पादन 21651 तक जा पहुंचा , 2018 -19 में 6529 मेगावाट बढ़ा , 2019 – 20 में 6447 मेगावाट , 2020 -21 में 5458 मेगावाट और 2021 -22 में 12354 मेगावाट की ऊँची छलांग लगाकर कुल उत्पादन 52439 मेगावाट पर जा पहुंचा .
सरकार ने इस बाबत कई कदम उठाये हैं जिनसे यह लक्ष्य हासिल हो पाया है , इनका भी उल्लेख आरटीआई के जवाब में किआ गया है , जिनमें सौर ऊर्जा में सौ प्रतिशत विदेशी निवेश को अनुमति देना , प्रदेशों के बीच सौर ऊर्जा उत्पादन से समबन्धित शुल्क को समाप्त करना , प्रधान मंत्री किसान ऊर्जा योजना एवं उत्थान जैसी योजनाओं से प्राइवेट सेक्टर को जोड़ना , आदि अन्य कई कदम जिनसे सौर ऊर्जा के उत्पादन में क्रांति आई है , समाजसेवी श्री रंजन तोमर ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा के इसमें कोई शक नहीं है के सौर ऊर्जा के लिए व्यापक कदम और प्रयास मोदी सरकार में ही हुए हैं जिन्हे आंकड़े प्रमाणित हैं।
10,729 total views, 2 views today