नोएडा में पर्थला फ्लाईओवर को 31 जुलाई तक चालू करने का लक्ष्य
1 min readनोएडा, 11 मई।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न परियोजनाओं को 100 दिन, 6 माह व 1 वर्ष में पूर्ण किये जाने के निर्धारित लक्ष्य के अनुसार उपरोक्त परियोजनाओं को पूर्ण कराये जाने के दृष्टिगत नौएडा प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबन्धक श्री राजीव त्यागी द्वारा पर्थला चौक पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कार्यों का निरीक्षण किया गया। पर्थला चौक फ्लाईओवर परियोजना शासन द्वारा निर्धारित 6 माह के लक्ष्य के अन्तर्गत आता है।
पर्थला चौक पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कार्य का भी निरीक्षण किया गया जिसमें संज्ञानित हुआ कि पर्थला चौक पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर परियोजना के अन्तर्गत पाईल, पाईल कैप, पियर एवं पियर कैप का कार्य पूर्ण हो चुका है। साथ ही सभी 784 प्रीकास्ट क्रैश बैरियर की कास्टिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है तथा निर्धारित 7732 वर्गमी० आर.ई. वॉल पैनल की कास्टिंग भी पूर्ण हो चुकी है। वर्तमान में दोनों पाईलोनों की 49.066 मी0 के सापेक्ष 38.056 मी0 तक कास्टिंग पूर्ण हो चुकी है तथा 288 नग डेक स्लैब के सापेक्ष 256 नग डेक स्लैब का कास्टिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। ग्रेटर नौएडा से पर्थला की ओर रैम्प का कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है तथा सैक्टर 71 की ओर रैम्प का कार्य 5 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। वर्तमान में जनमानस की सुविधा हेतु निर्माण कार्य हेतु की गई दोनों ओर की बैरिकेटिंग को हटा दिया गया है, जिसके फलस्वरूप पर्थला चौक से ग्रेटर नौएडा की ओर तथा पर्थला चौक से नौएडा की ओर का यातायात सुगम हो गया है। उक्त फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जुलाई 2022 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है।
उल्लेखनीय है कि मास्टर प्लान रोड नं० 3 के समानान्तर पर्थला चौक पर नौएडा प्राधिकरण द्वारा रु0 80.54 करोड़ की लागत से 697 मी0 लम्बे 6 लेन के फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त फ्लाईओवर के निर्माण से सैक्टर-51 52, 61, 70, 71, 72, 73, 74, 75, 76, 77 78 79, 121 122 के निवासियों को यातायात में काफी सुगमता होगी। इसके अतिरक्ति दिल्ली, सरिता विहार से गाजियाबाद, हापुड़ व ग्रेटर नौएडा वेस्ट को जाने के लिए सिग्नल फ्री यातायात मिल सकेगा साथ ही ग्रेटर नौएडा वेस्ट में रहने वाले कई लाख लोगों को आवागमन की सुविधा भी मिलेगी।
3,379 total views, 2 views today