नौकरी दिलाने के नाम से ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 12 मई।
थाना फेस 1 पुलिस द्वारा Naukri.com तथा Monster.com कम्पनी के कर्मचारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर काल व मैसेज करके लोगो से रूपयों की ठगी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं। उनके, कब्जे से 06 मोबाइल फोन, 01 लैपटॉप व 14 शीट नौकरी ढूँढने वाले लोगों का डाटा बरामद किया गया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना फेस 1 पुलिस द्वारा गुरुवार को Naukri.com तथा Monster.com कम्पनी के कर्मचारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर काल व मैसेज करके लोगो से रूपयों की ठगी करने 02 शातिर अपराधियो को सेवेन वंडर्स बिल्डिंग ए 61 सै0 16 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 06 मोबाइल फोन, 01 लैपटॉप व 14 शीट नौकरी ढूँढने वाले लोगों का डाटा बरामद हुए। जिसके सम्बन्ध में थाना फेस 1 नोएडा पर मु0अ0सं0 161/22 धारा 420/406 भादवि पंजीकृत किया गया है।
ऐसे करते थे अपराध
अभियुक्त स्वयं को Naukri.com तथा Monster.com कम्पनी के कर्मचारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर काल व मैसेज करके रूपयों की ठगी करके फर्जी खातों में पैसे डलवा लेते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1) संदीप शर्मा पुत्र रामदत्त शर्मा निवासी ग्राम नंदगढ़ी मड़ावरा थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलंदशहर,
2) जावेद अख्तर पुत्र इसरार अहमद निवासी दमरवा थाना रामनगर जिला पश्चिम चम्पारण बिहार हाल पता एच ब्लॉक सेक्टर 12 नॉएडा
बरामदगी का विवरण
1. 06 मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कम्पनी के कीपैड वाले,
2. 01 लैपटॉप
3. 14 शीट नौकरी ढूँढने वाले लोगों का डाटा
5,838 total views, 2 views today