दर्दनाक :दादरी बायपास पर ईको कार का टायर फटने से स्पलेंडर दुर्घटनाग्रस्त, 2 बच्चों की मौत, बेटी आइसीयू में, माता-पिता बाल बाल बचे
1 min readगौतमबुद्धनगर, 18 मई।
थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत बुधवार समय सुबह करीब 11 बजे अफजाल पुत्र मकबूल निवासी गांव पियावली थाना जारचा उम्र 32 वर्ष अपनी पत्नी व अपने 3 बच्चों 07 वर्ष लड़की, 06 वर्ष छोटा लड़का, उम्र दस महीने का एक बच्चे को स्पेलडर यूपी 16 सीजैड 7331 से पियावली से खुर्जा के लिए जा रहे थे तभी इको गाडी नं0 यूपी 16 सीयू 4102 का टायर फटने से दादरी बायपास पर एक्सीडेंट हो गया जिसमें अफजाल के दोनों पुत्रों की मृत्यु हो गई, बेटी आईसीयू मे स्थानीय अस्पताल में एडमिट है, पति -पत्नी को हल्की चोट आई है, ईको कार का चालक/कार पुलिस हिरासत में है, अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
2,344 total views, 2 views today