खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर परिजनों की हत्या के प्रयास में मां व दो बेटियों समेत पांच गिरफ्तार
1 min read
नोएडा, 17 मई।
थाना दनकौर पुलिस द्वारा 17 मई को अभियुक्ता राजकुमारी पत्नी देवेन्द्र नि0 ग्राम जुनैदपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर को अभियुक्ता के मसकन ग्राम जुनैदपुर से तथा अभियुक्त दीपक पुत्र विक्रम सिंह, अभिषेक पुत्र मांगेराम नि0गण ग्राम भरौना थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर, अभियुक्ता ज्योति पुत्री देवेन्द्र, अर्चना पुत्री देवेन्द्र नि0गण ग्राम जुनैदपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर को कनारसी पुलिया से गिरफ्तार किया गया है ।
ऐसे हुई घटना
पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि 15 मई को ग्राम जुनैदपुर में अभियुक्तों द्वारा षड्यन्त्र करके वादी व परिवारजनो को रात्रि के खाने में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर उनकी हत्या करने का प्रयास करने का अपराध कारित किया है।
उक्त अभियुक्ता राजकुमारी पत्नी देवेन्द्र सिंह व उसकी बेटियां ज्योति व उसका प्रेमी दीपक पुत्र विक्रम सिंह तथा अर्चना व उसके प्रेमी अभिषेक द्वारा योजनाबद्ध तरीके से जान से मारने की नियत से षड्यन्त्र करके वादी व 02 भाई एवं माता जी को रात्रि के खाने में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर दिया गया जिससे सभी परिवारीजन बेहोश हो गये तथा उनकी तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना दनकौर पर मु0अ0सं0 150/22 धारा 328/120बी/307 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1.अभियुक्ता राजकुमारी पत्नी देवेन्द्र नि0 ग्राम जुनैदपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर
2.अभियुक्ता ज्योति पुत्री देवेन्द्र नि0 ग्राम जुनैदपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर
3.अभियुक्ता अर्चना पुत्री देवेन्द्र नि0 ग्राम जुनैदपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर
4.अभियुक्त अभिषेक पुत्र मांगेराम नि0 ग्राम भरौना थाना सिकन्द्राबाद जिला बु0शहर
5.अभियुक्त दीपक पुत्र विक्रम सिंह नि0 ग्राम भरौना थाना सिकन्द्राबाद जिला बु0शहर
3,721 total views, 4 views today