ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने चलाया डस्टबिन टू वॉक अभियान
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 23 मई।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को तुगलपुर व हल्दौना में वॉक टू डस्टबिन अभियान चलाया। जनस्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव के नेतृत्व में टीम ने दुकानदारों, रेहड़ी-पटरी व क्योस्क वालों को जागरूक किया। सभी दुकानदारों, रेहड़ी-पटरी व क्योस्क वालों को दो डस्टबिन रखने और उसके फायदे गिनाए। प्राधिकरण टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने व आसपास साफ- सफाई रखने की अपील की। रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। वहीं, जिन दुकानों के पास गंदगी मिली, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनका चालान करने की चेतावनी दी। टीम ने ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने और सिंगल यूज प्लास्टिक के बजाय जूट के थैले व कागज के लिफाफे इस्तेमाल करने की अपील की। इस अभियान में प्राधिकरण की टीम के साथ ही सहयोगी संस्था फीडबैक फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।
3,726 total views, 2 views today