नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 20 लाख वसूल करने वाले 10 बदमाश गिरफ्तार ₹6 लाख 74000 बरामद

1 min read

गौतमबुद्धनगर, 24 मई।

आईटी सैल गौतमबुद्धनगर व थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस के संयुक्त प्रयास द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले 10 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल एक स्कार्पियों कार नं0-डीएल 7 सीएम 2612 रंग सफेद, ,07 लैपटाप ,17 मोबाइल फोन व नगद 6,74,000( छः लाख चोहत्तर हजार) रूपये बरामद किये गए हैं।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 24 मई को आईटी सैल गौतमबुद्धनगर व थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस के संयुक्त प्रयास द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर वादी से सिंगापुर की कन्सट्रक्शन कम्पनी में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 20 लाख रूपये धोखाधडी करके विभिन्न बैंक खातो में रूपये डलवाकर धोखाधडी करने वाले 10 शातिर अपराधी मय घटना में प्रयुक्त एक अदद स्कार्पियों कार नं0-डीएल 7 सीएम 2612 रंग सफेद, ,07 लैपटाप ,17 मोबाइल फोन व नगद 6,74,000( छः लाख चोहत्तर हजार) रूपये बरामद करते हुये गिरफ्तार किया गया।

अपराध करने का तरीका
अभियुक्तों द्वारा फर्जी कॉल सैंटर खोलकर फर्जी सिम मोबाइल का प्रयोग करते हुये फर्जी बैंक के खातो में लोगो को नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर उनसे विभिन्न बैंक खातो में पैसे जमा करा लेना व धोखाधडी करना।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. पवन कुमार पुत्र नरपत सिंह वत्स उम्र 31 वर्ष नि0-फ्लैट नं0-201 सत्यार्थ होम सेक्टर-70 निकट आशियाना होम थाना फेस-3 मूल नि0- ग्राम झण्डे वाली मिल्क थाना एचोडा कम्बोह जनपद संभल
2. जितेश कुमार पुत्र मेनपाल सिंह चौहान नि0-ग्राम चौडा गाव म0न0-14 सेक्टर-22 थाना सेक्टर-24 नोएडा गौतमबुद्दनगर मूल निवासी ग्राम मच्छरिया थाना कटघर मुरादाबाद है जिसने एक कॉल सेन्टर सी-19/2ए मयूर विहार चतुर्थ तल फेस-1 थाना पांडव दिल्ली-91
3. रामकिशन पुत्र धर्मपाल सिंह चौहान ग्राम लखनावली बबलू पंडित का मकान थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्दनगर मूल नि0-ग्राम रायपुर बुजुर्ग थाना बिलसी जनपद बदायूँ
4. दीपेन्द्र कुमार पुत्र बंगाली शर्मा नि0-के-123 गौतम विहार थाना उसमान दिल्ली-53
5. प्रदीप कुमार सिंह पुत्र लाल सिंह ठाकुर नि0-ग्रीन विला सेक्टर-143 थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्दनगर मूल निवासी ग्राम स्वयरूपपुर पोस्ट नोढेरा थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ ।
6. अरविंद कुमार यादव पुत्र गणेश यादव नि0- केएच-123 दल्लुपुरा थाना अशोक नगर दिल्ली-96 मूल पता ग्राम अंधरा थाडी थाना अंधरा थाडी जनपद मधूबनी बिहार
7. तेजपाल सिंह पुत्र गुरूदेव सिंह नि0-डी-38 मयूर विहार फेस-1 थाना पाडव नगर जिला पूर्वी दिल्ली-91
8. रोहित कुमार पुत्र ऋषिपाल सिंह नि0- म0न0 27सी स्वयरूप पार्क लाजपत नगर निकट श्याम पार्क मैट्रो स्टेशन थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद मूल नि0-कस्बा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर
9.सुभाष चन्द्र पुत्र स्व0 श्याम लाल नि0- ग्राम भवनपुर पोस्ट होलागढ थाना होलागढ जनपद इलाहाबाद वर्तमान पता शर्मा बिल्डिंग राजेन्द्र नगर प्रथम तल थाना इन्द्रपुरम गाजियाबाद
10. राम कृष्ण सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह ग्राम लखनावली बबलू पंडित का मकान थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्दनगर मूल नि0-ग्राम रायपुर बुजुर्ग थाना बिल्सी जनपद बदायूँ उम्र 36 वर्ष

बरामदगी का विवरण
1.अभियुक्त पवन उपरोक्त से एक स्कार्पियो कार नं0- डीएल 7 सीएम 2612 रंग सफेद ,दो अदद मोबाइल व 87 हजार रूपये ।
2.अभियुक्त जितेश उपरोक्त से दो मोबाइल व 88 हजार रूपये।
3.अभियुक्त रजत उपरोक्त से दो मोबाइल व 89 हजार रूपये।
4.अभियुक्त रामकिशन उपरोक्त से एक मोबाइल व 55 हजार रूपये ।
5.अभियुक्त दीपेन्द्र उपरोक्त से दो मोबाइल व 86 हजार रूपये।
6.अभियुक्त प्रदीप उपरोक्त से दो मोबाइल व 54 हजार रूपये ।
7.अभियुक्त अरविंद उपरोक्त से एक मोबाइल व 53 हजार रूपये।
8.अभियुक्त तेजपाल उपरोक्त से दो मोबाइल व 56 हजार रूपये.
9.अभियुक्त रोहित कुमार उपरोक्त से एक मोबाइल व 53 हजार रूपये।
10.अभियुक्त सुभाष उपरोक्त से दो अदद मोबाइल व 53 हजार रूपये।
11.अभियुक्तों के कार्यालय से 07 लैपटाप ।

 2,267 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.