जेवर कस्बे में शादी की तैयारी के दौरान चली गोली में 22 वर्षीय युवक घायल
1 min read
जेवर, 25 मई।
गौतम बुध नगर जिले के थाना जेवर क्षेत्र में बुधवार की सुबह शादी के जश्न में चली गोली से 22 वर्ष का युवक घायल हो गया पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है और गोली चलाने वाले युवक की तलाश की जा रही है
पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार थाना जेवर क्षेत्रान्तर्गत दिनाक 24/25.05.2022 की रात्रि में समय लगभग 01.00 बजे कैलाश अस्पताल से मीमो के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मजरुब शाहरुख पुत्र शेरु निवासी मौ0 मानक चौक कस्बा व थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 22 वर्ष गोली लगने से घायल हो गया है। प्राप्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुये थाना जेवर पुलिस द्वारा घटना की जानकारी की गयी ज्ञात हुआ कि शकील खाँ पुत्र ईद मौहम्मद निवासी मौ0 मानक चौक कस्बा व थाना जेवर गौतमबुद्धनगर की पुत्री की शादी का कार्यक्रम (मडाहा) हो रहा था जिसमे परिजन/ रिश्तेदार एकत्रित हुये थे जिसमे आरिफ पुत्र शकील खां निवासी मौ0 मानक चौक कस्बा व थाना जेवर गौतमबुद्धनगर के साले आमिर पुत्र रहीश खाँ निवासी उँची दनकौर धौबी वाला मौहल्ला थाना दनकौर जिला गौतमबुद्दनगर के द्वारा हर्ष फायरिग की गयी जिसमे शाहरुख उपरोक्त को कंधे मे गोली लगी है प्राथमिक उपचार के दौरान स्थिति खतरे से बाहर है। हर्ष फायरिग करने वाले की पहचान की जा चुकी है जिसके विरुद्ध अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
2,004 total views, 2 views today