दिल्ली पुलिस की वर्दी पहने फर्जी ए एस आई नोएडा में गिरफ्तार
1 min read
नोएडा, 25 मई।
थाना फेस 1 पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से दिल्ली पुलिस की ए.एस.आई की वर्दी धारण करने वाले व अपने आप को दिल्ली पुलिस में ए.एस.आई. बताने वाला एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से दिल्ली पुलिस की सम्पूर्ण वर्दी, 02 आईडी कार्ड दिल्ली पुलिस व 01 मोबाईल आईफोन बरामद किये गए हैं।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना फेज 1 पुलिस द्वारा दिनांक 25 मई को को गश्त के दौरान सेक्टर 15 में संगम होटल के पास दिल्ली पुलिस ए.एस.आई. की वर्दी पहने एक व्यक्ति घूम रहा था। संदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ की गयी तो पूछताछ से दिल्ली पुलिस मे होना नही पाया गया तथा फर्जी तरीके से दिल्ली पुलिस की ए.एस.आई की वर्दी धारण करने व अपने आप को ए.एस.आई. बताने वाले उक्त अभियुक्त राहुल शर्मा पुत्र महेंद्र शर्मा निवासी ग्राम चुलकाना थाना सिवानका जिला पानीपत हरियाणा हाल निवासी अवाना बिल्डिंग नयाबास सेक्टर 15 नोएडा गौतमबुद्धनगर को 02 जोडी वर्दी दिल्ली पुलिस, दिल्ली पुलिस के बैज DP, 02 स्टार, दिल्ली पुलिस का मोनोग्राम, 01 जोडी गरम वर्दी, 01 जोडी दिल्ली पुलिस का ट्रैक सूट, बैल्ट काली जिस पर दिल्ली पुलिस का चपराश लगा है, 01 जोडी मौजा खाकी, 01 जोडी जुता रंग काला, एक साइड कैप खाकी रंग जिस पर दिल्ली पुलिस का मोनोग्राम लगा है, 02 आईडी कार्ड दिल्ली पुलिस व 01 मोबाईल आईफोन के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना फेज 1 नोएडा पर मु0अ0सं0 193/22 धारा 171/420/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियुक्त का यह कृत्य गम्भीर प्रकृति का है जो लोगो को भ्रमित करने एवं पुलिस विभाग की छवि को बदनाम एवं धूमिल करने का है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
राहुल शर्मा पुत्र महेंद्र शर्मा निवासी ग्राम चुलकाना थाना सिवानका जिला पानीपत हरियाणा हाल निवासी अवाना बिल्डिंग नयाबास सेक्टर 15 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 27 वर्ष
बरामदगी का विवरण
02 जोडी वर्दी दिल्ली पुलिस,
दिल्ली पुलिस के बैज DP
02 स्टार,
दिल्ली पुलिस का मोनोग्राम,
01 जोडी गरम वर्दी,
01 जोडी दिल्ली पुलिस का ट्रैक सूट,
बैल्ट काली जिस पर दिल्ली पुलिस का चपराश लगा है,
01 जोडी मौजा खाकी,
01 जोडी जुता रंग काला,
एक साइड कैप खाकी रंग जिस पर दिल्ली पुलिस का मोनोग्राम लगा है,
02 आईडी कार्ड दिल्ली पुलिस,
01 मोबाईल आईफोन बरामद
3,520 total views, 2 views today