मोदी सरकार के 8 साल पर गौतमबुद्धनगर में बीजेपी करेगी 75 घण्टे का सेवा कार्यक्रम
1 min readग्रेटर नोएडा, 29 मई।
भाजपा की एक बैठक रविवार को केन्द्र सरकार के 8 वर्ष पुरे होने के अवसर पर आगामी कार्यक्रमों को लेकर आयोजित की गयी। बैठक में आगामी कार्यक्रमों के संयोजक जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज व जिला सह संयोजक पवन रावल सत्यपाल शर्मा ने आगामी कार्यक्रमों के विधानसभा मंडल संयोजको के साथ बैठक कर कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयारी की।
बैठक में जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज ने बताया कि सभी कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आठ साल पूर्ण होने पर (सेवा सुशासन और ग़रीब कल्याण) के नाम से 75 घंटे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है इस कार्यक्रम में प्रदेश क्षेत्र जिला मंडल के सभी पदाधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को प्रत्येक दिन 8 घंटे तक जिला विधान सभा वार्ड बूथ पर जाकर सेवा आधारित गतिविधियों में सहभागिता करनी है इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज पवन रावल सत्यपाल शर्मा जिला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य मंडल अध्यक्ष मनोज भाटी रवि भदोरिया राजेंद्र भाटी जगदीप नागर महिला मोर्चा अध्यक्ष रजनी तोमर पिंकु भाटी श्यामवीर भाटी गोपाल सिंह आदि दर्जनो कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।
7,558 total views, 4 views today